आगरा: लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद से ही नवनिर्वाचित सांसद एसपी सिंह बघेल के केंद्र सरकार में मंत्री बनाने के कयास लगाये जा रहे थे. मतगणना के दिन से ही एसपी सिंह बघेल को बधाई संदेश मिल रहे थे. शपथ ग्रहण के दौरान जब एसपी सिंह बघेल का नाम नहीं आया तो उनके समर्थकों में मायूसी और रोष है.
एसपी सिंह बघेल के उम्मीदों पर फिरा पानी
- गुरुवार को मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह था.
- इस खुशी में शाहगंज बाजार के व्यापारियों ने पूरा बाजार भाजपा के रंग में रंग दिया और बाजार को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया.
- शपथ शुरू होते ही केक काटने के साथ भव्य भंडारा किया गया.
- इस दौरान लोगों में जहां शपथ ग्रहण की खुशी थी, वहीं एसपी सिंह बघेल का क्षेत्र होने के चलते उनके दिल में मंत्री न बनने का गम भी दिखाई दिया.
आवास पर सन्नाटा
- खुलकर कोई कुछ नहीं कह पाया, लेकिन लोगों ने आगरा के लिए एक मंत्री की मांग जरूर की.
- एसपी सिंह बघेल के निवास पर रोजाना की तरह भीड़-भाड़ न होकर बिल्कुल सन्नाटा दिखाई दिया.
- एसपी सिंह बघेल वर्तमान में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
- आगरा में वर्तमान सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया का टिकट काट कर उन्हें टिकट दिया गया था.
- आगरा से एसपी सिंह बघेल ने बसपा के मनोज सोनी को दो लाख से अधिक वोटों से हराकर जीत हासिल की थी.