ETV Bharat / state

मृत सिपाही के घर सांत्वना देने पहुंचे सांसद, परिजनों ने लगाई सीबीआई जांच की गुहार - लोकेंद्र चाहर के परिजनों ने लगाई सीबीआई जांच की गुहार

आगरा के बैमन में शनिवार को बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर मृत सिपाही लोकेंद्र चाहर के घर पहुंचे. उन्होंने शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाया. परिजनों ने आरोप लगाया कि लोकेंद्र की हत्या की गई है.

आगरा
आगरा
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 8:46 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 10:49 PM IST

आगरा: बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर शनिवार शाम को बैमन में मृतक सिपाही के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाया.

ये है पूरा मामला
बीते सोमवार को आगरा के बेमन निवासी 25 वर्षीय सिपाही लोकेंद्र चाहर पुत्र रामभरोसी का शव थाना गांधी पार्क क्षेत्र के दुबे पड़ाव स्थित रॉयल क्लासिक होटल के कमरा नंबर 7 के छत के कुंदे से संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी पर झूलता मिला था. सिपाही के परिजन उसी दिन से सिपाही की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगा रहे हैं.

परिजनों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया पूरा मामला
परिजनों ने राजकुमार चाहर को बताया कि बीते आठ मार्च को करीब 10ः30 बजे पुष्पेंद्र के पास फोन आया और उसे बताया गया कि आपके भाई लोकेंद्र चाहर ने अलीगढ़ के एक होटल के कमरे में फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. सिपाही के बड़े भाई पुष्पेंद्र ने फोन पर दारोगा को बोला कि जब तक हम लोग न आ जाएं तब तक होटल के कमरे को न खोला जाए. परिजन आनन फानन में अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए लेकिन परिजनों के पहुंचने से पहले ही अलीगढ़ पुलिस ने लोकेंद्र के शव को पंखे से उतारकर पॉलीथिन में पैक कर लिया था.

इतना कमजोर नहीं था लोकेंद्र
शोक प्रकट करने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष को परिजनों ने बताया कि लोकेंद्र इतना कमजोर नहीं था जो आत्महत्या कर ले. साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है. परिजनों का आरोप है कि सिपाही की हत्या कराने वालों के साथ अलीगढ़ की पुलिस मिली हुई है.

इसे भी पढ़ेंः छात्राओं के साथ छेड़खानी को लेकर निर्देशक ने लगाई गुहार

ग्रामीण और परिजनों ने सीबीआई जांच की लगाई गुहार
शोकसभा में मौजूद परिवारीजन और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बेटे की मौत की सीबीआई जांच कराने की गुहार लगाई. सांसद ने परिजनों को जल्द ही उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उच्च स्तरीय जांच कराने और मौत के असली कारणों का पता लगाने का भरोसा दिलाया. परिजनों ने बताया कि रविवार देर शाम करीब नौ बजे फोन पर सिपाही की परिजनों से बात हुई थी, उस समय तक उसने ऐसा कुछ भी नहीं बताया.


किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि परिजन उसकी हत्या की बात कर रहे हैं. जिस पर उन्होंने एडीजी राजीव कृष्ण से वार्ता कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने को कहा है. साथ ही परिजनों ने गृह मंत्रालय के नाम एक पत्र भी दिया है.

आगरा: बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर शनिवार शाम को बैमन में मृतक सिपाही के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाया.

ये है पूरा मामला
बीते सोमवार को आगरा के बेमन निवासी 25 वर्षीय सिपाही लोकेंद्र चाहर पुत्र रामभरोसी का शव थाना गांधी पार्क क्षेत्र के दुबे पड़ाव स्थित रॉयल क्लासिक होटल के कमरा नंबर 7 के छत के कुंदे से संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी पर झूलता मिला था. सिपाही के परिजन उसी दिन से सिपाही की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगा रहे हैं.

परिजनों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया पूरा मामला
परिजनों ने राजकुमार चाहर को बताया कि बीते आठ मार्च को करीब 10ः30 बजे पुष्पेंद्र के पास फोन आया और उसे बताया गया कि आपके भाई लोकेंद्र चाहर ने अलीगढ़ के एक होटल के कमरे में फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. सिपाही के बड़े भाई पुष्पेंद्र ने फोन पर दारोगा को बोला कि जब तक हम लोग न आ जाएं तब तक होटल के कमरे को न खोला जाए. परिजन आनन फानन में अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए लेकिन परिजनों के पहुंचने से पहले ही अलीगढ़ पुलिस ने लोकेंद्र के शव को पंखे से उतारकर पॉलीथिन में पैक कर लिया था.

इतना कमजोर नहीं था लोकेंद्र
शोक प्रकट करने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष को परिजनों ने बताया कि लोकेंद्र इतना कमजोर नहीं था जो आत्महत्या कर ले. साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है. परिजनों का आरोप है कि सिपाही की हत्या कराने वालों के साथ अलीगढ़ की पुलिस मिली हुई है.

इसे भी पढ़ेंः छात्राओं के साथ छेड़खानी को लेकर निर्देशक ने लगाई गुहार

ग्रामीण और परिजनों ने सीबीआई जांच की लगाई गुहार
शोकसभा में मौजूद परिवारीजन और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बेटे की मौत की सीबीआई जांच कराने की गुहार लगाई. सांसद ने परिजनों को जल्द ही उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उच्च स्तरीय जांच कराने और मौत के असली कारणों का पता लगाने का भरोसा दिलाया. परिजनों ने बताया कि रविवार देर शाम करीब नौ बजे फोन पर सिपाही की परिजनों से बात हुई थी, उस समय तक उसने ऐसा कुछ भी नहीं बताया.


किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि परिजन उसकी हत्या की बात कर रहे हैं. जिस पर उन्होंने एडीजी राजीव कृष्ण से वार्ता कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने को कहा है. साथ ही परिजनों ने गृह मंत्रालय के नाम एक पत्र भी दिया है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 10:49 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.