आगराः शहर में आयोजित तीन दिवसीय इंडियन इंडस्ट्री एंड ट्रेड कॉन्क्लेव के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी पहुंचे. उन्होंने कहा कि यूपी में 33 लाख करोड़ के निवेश के लिए एमओयू हो चुके हैं. यूपी में इसकी ग्राउंड सेरेमनी आगामी अगस्त-सितंबर में होगी.
बता दें कि, फतेहाबाद रोड स्थित होटल जेपी पैलेस में शुक्रवार को तीन दिवसीय इंडियन इंडस्ट्री एंड ट्रेड कॉन्क्लेव शुरूआत हुई. इसमें सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी के साथ ही अन्य वक्ताओं ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि, वे घबराए नहीं. जिस तरह से दुनिया में भारत सबसे युवा देश है वैसे ही देश में उप्र भी युवाओं का प्रदेश है. युवाओं की लगन और मेहनत से ही यूपी देश में उद्योग का हब बनेगा.
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने उद्यमियों से कहा कि वे राजस्व संबंधित समस्याएं बताएं, उन्हें व्यक्तिगत रूप से सुलझाएंगे. उद्यमियों को इस बात के लिए भी प्रेरित किया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास उद्योग लगाएं. जमीनों का अधिग्रहण यहां भविष्य में लाभ देगा. मेरठ-प्रयागराज एक्सप्रेस वे के पास भी उद्यमी अभी से निवेश कर सकते हैं. उद्यमी अपना निवेश मित्र पोर्टल पर जाकर एमओयू दाखिल कर सकते हैं. उन्होंने भरोसा दिया कि आगरा डिफेंस कॉरिडोर के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे. यह आगरा की जरूरत है.
इन्हें दिए गए अवॉर्ड
कार्यक्रम में शहर के प्रमुख औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी उद्योगों के विकास पर चर्चा की. इस अवसर पर क्रेडाइ के अध्यक्ष शोभिक गोयल, तपन ग्रुप के डायरेक्टर सुरेश चंद्र गर्ग, सीए उमेश शर्मा को बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया.
केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि कारोबार में शासन स्तर पर कोई रुकावट न आए इसको लेकर पहल मैं खुद करूंगा. आगरा में कई प्रकार की रोक हैं जिसकी वजह से यहां का विकास बाधित हो रहा है. यहां उद्योगों को प्रतिबंधित श्रेणियों से हटाकर उन्हें विकसित होने दिया जाए इसके लिए भी लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी के कार्यों की प्रशंसा की.
कार्यक्रम में आए समिट इंडिया के चेयरमैन श्याम जाजू ने पीएम मोदी की नीतियों से व्यापारियों का अवगत कराया. कहा कि योजनाएं बहुत हैं जिनसे उद्यम लगाएं, सरकार मदद करेगी क्योंकि, हर उद्यम से युवा और जरूरतमंदों को रोजगार मिलेगा. इस मौके पर गेल इंडिया के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर शेर सिंह, उप्र लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, ज्वाइंट डायरेक्टर एमएसएमई डॉ. आरके भारती, सीईओ यूपीसीडा मयूर माहेश्वरी, ऑगनाइजेशन चैयरमेन पूरन डावर, कोर्डिनेशन कमेटी के चैयरमेन राजेश गोयल, पर्यावरणविद् उमेश शर्मा मौजूद थे.
कल मुख्य सचिव और डीजी पर्यटन आगरा में
आयोजन अध्यक्ष पूरन डाबर ने बताया कि इंडियन इंडस्ट्री एंड ट्रेड कॉन्क्लेव में 17 जून यानी शनिवार को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजी पर्यटन मुकेश मेश्राम शिरकत करेंगे. फुटवियर इंडस्ट्री, सर्राफा, गारमेंट एंड टैक्सटाइल इंडस्ट्री, हैंडीक्राफ्ट एंड स्टोन क्राफ्ट, दरी, कारपेट इंडस्ट्री, प्रिंटिंग पब्लिकेशन एंड पैकेजिंग इंडस्ट्री से जुड़ी समस्या, समाधान और विकास पर चिंतन होगा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय समेत अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद की दुबई की संपत्तियों का पता लगाने में जुटी यूपी पुलिस