आगरा: ताजमहल में बंदरों का आतंक बरकार है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल से आए एक पर्यटक को बंदर ने काट लिया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इससे पहले भी बीते सोमवार को एक विदेशी महिला पर्यटक को बंटर ने काट लिया था. 16 दिनों के अंतराल में यह सातवीं घटना है. इससे ताजमहल की छवि खराब हो रही है. पर्यटक आगरा से बुरा अनुभव लेकर जा रहे हैं.
गौरतलब है कि गुरुवार को पश्चिम बंगाल से आए एक पर्यटक को बंदर ने काट लिया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं इससे पहले भी बीते सोमवार को एक स्पेनिश महिला पर्यटक को बंदर ने काट लिया था. इस दौरान महिला पर्यटक बुरी तरह घायल हो गई थी. उस दौरान ताजमहल परिसर में ही कर्मचारियों ने प्राथमिक उपचार किया था. यह पहली घटना नहीं थी, इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बताया जा रहा है कि 16 दिनों के भीतर 7 पर्यटकों पर बंदर हमला कर जख्मी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- ताजमहल में स्पेनिश महिला को बंदर ने काटा, दशहत में पर्यटक
इन घटनाओं के देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने बंदरों के आतंक से निपटने के लिए हाल ही में रणनीति तैयार की थी. विभाग ने इसके लिए ताजमहल परिसर में 4 कर्मचारियों को तैनात किया है. उनकी बंदरों को भगाने की ड्यूटी लगाई गई है. लेकिन इसके बावजूद अभी बंदरों का आतंक खत्म नहीं हुआ है. यहां लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं और स्थिति जस की तस बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- ताजमहल में बंदरों से पर्यटकों की सुरक्षा करेंगे एएसआई के कर्मचारी