ETV Bharat / state

यूपी में विधानसभा के बाद विधान परिषद सदस्य चुनाव की तैयारियां शुरू, जानें पूरा चुनावी कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद सदस्य (Local Body) निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. मंगलवार से आगरा-फिरोजाबाद की एमएलसी सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन 19 मार्च तक चलेगा. कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.

etv bharat
विधान परिषद सदस्य चुनाव
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Mar 14, 2022, 11:37 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद सदस्य (Local Body) निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. मंगलवार से आगरा-फिरोजाबाद की एमएलसी सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन 19 मार्च तक चलेगा. कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. डीएम कोर्ट में नामांकन की व्यवस्था की गई है. 23 मार्च को नाम वापसी और 9 अप्रैल को मतदान होगा. एमएलसी चुनाव की मतगणना 12 अप्रैल को होगी.

पहले एमएलसी चुनाव प्रक्रिया फरवरी में शुरू हुई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों ने एमएलसी चुनाव कराने पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद मार्च में एमएलसी चुनाव कराने की सहमति बनी. आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह को एमएलसी चुनाव में आगरा-फिरोजाबाद का रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है. रिटर्निंग ऑफिसर व डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी चुनाव के लिए 25 पोलिंग बूथ हैं. इनमें आगरा के 16 बूथ और फिरोजाबाद के 9 पोलिंग बूथ शामिल हैं. एमएलसी चुनाव में 3925 वोटर्स हैं. जिसमें आगरा में 2324 वोटर्स और फिरोजाबाद में 1601 वोटर शामिल हैं. इनमें 2320 पुरुष वोटर और 1605 महिला वोटर हैं.

etv bharat
जिलाधिकारी कार्यालय आगरा
बता दें कि साल 2012 में एमएलसी लोकल बॉडी का चुनाव हुआ था. इसमें बसपा प्रत्याशी डॉ. स्वदेश कुमार जीते थे. इसके बाद फिर साल 2016 में एमएलसी लोकल बॉडी चुनाव में सपा के डॉ. दिलीप यादव निर्विरोध चुने गए. एमएलसी लोकल बॉडीज चुनाव में संसद सदस्य, विधान सभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य, नगर निगम के पार्षद, महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष और सदस्य, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के अध्यक्ष और सदस्य, कैंटोनमेंट बोर्ड के सदस्य और ग्राम प्रधान वोटिंग करते हैं.

एमएलसी चुनाव प्रक्रिया को लेकर भाजपा में सरगर्मियां तेज हैं. एमएलसी चुनाव में एक बार फिर भाजपा और सपा के बीच मुकाबला हो सकता है. भले ही अभी तक दोनों दलों ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. लेकिन जो माहौल है, उससे साफ है कि इस सीट पर भाजपा और सपा के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. एमएलसी लोकल बॉडी चुनाव में भाजपा फिर अपना परचम फहराना चाहती है. इसलिए भाजपा में दावेदार अपने खास बड़े नेताओं के पास लखनऊ और दिल्ली की दौड़ लगाने में जुट गए हैं.

etv bharat
विधान परिषद सदस्य चुनाव

भाजपा के दावेदारों में पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सिकरवार, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक राणा, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष नागेंद्र दुबे गामा, भाजपा के पूर्व क्षेत्र उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता समेत कई और नेता शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी में बेबी रानी मौर्य के डिप्टी सीएम बनने की संभावना, केशव प्रसाद मौर्य का लेंगी स्थान : सूत्र

इधर कुशीनगर-देवरिया सीट में भी विधान परिषद सदस्य की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. देवरिया डीएम इस चुनाव के लिए रिटर्निंग अफसर के रूप में तैनात हैं. 15 मार्च से 22 मार्च तक नामांकन होगा. इसके बाद 23 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 25 मार्च को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे. चुनाव की नामांकन प्रक्रिया व मतगणना देवरिया होगा. इसमें देवरिया व कुशीनगर जनपद के मतदाता हैं. अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि 15 मार्च को देवरिया डीएम व रिटर्निंग ऑफिसर इसकी अधिसूचना जारी करेंगे. इसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. मतदान 9 अप्रैल को होगा और 12 अप्रैल को मतगणना होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद सदस्य (Local Body) निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. मंगलवार से आगरा-फिरोजाबाद की एमएलसी सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन 19 मार्च तक चलेगा. कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. डीएम कोर्ट में नामांकन की व्यवस्था की गई है. 23 मार्च को नाम वापसी और 9 अप्रैल को मतदान होगा. एमएलसी चुनाव की मतगणना 12 अप्रैल को होगी.

पहले एमएलसी चुनाव प्रक्रिया फरवरी में शुरू हुई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों ने एमएलसी चुनाव कराने पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद मार्च में एमएलसी चुनाव कराने की सहमति बनी. आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह को एमएलसी चुनाव में आगरा-फिरोजाबाद का रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है. रिटर्निंग ऑफिसर व डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी चुनाव के लिए 25 पोलिंग बूथ हैं. इनमें आगरा के 16 बूथ और फिरोजाबाद के 9 पोलिंग बूथ शामिल हैं. एमएलसी चुनाव में 3925 वोटर्स हैं. जिसमें आगरा में 2324 वोटर्स और फिरोजाबाद में 1601 वोटर शामिल हैं. इनमें 2320 पुरुष वोटर और 1605 महिला वोटर हैं.

etv bharat
जिलाधिकारी कार्यालय आगरा
बता दें कि साल 2012 में एमएलसी लोकल बॉडी का चुनाव हुआ था. इसमें बसपा प्रत्याशी डॉ. स्वदेश कुमार जीते थे. इसके बाद फिर साल 2016 में एमएलसी लोकल बॉडी चुनाव में सपा के डॉ. दिलीप यादव निर्विरोध चुने गए. एमएलसी लोकल बॉडीज चुनाव में संसद सदस्य, विधान सभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य, नगर निगम के पार्षद, महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष और सदस्य, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के अध्यक्ष और सदस्य, कैंटोनमेंट बोर्ड के सदस्य और ग्राम प्रधान वोटिंग करते हैं.

एमएलसी चुनाव प्रक्रिया को लेकर भाजपा में सरगर्मियां तेज हैं. एमएलसी चुनाव में एक बार फिर भाजपा और सपा के बीच मुकाबला हो सकता है. भले ही अभी तक दोनों दलों ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. लेकिन जो माहौल है, उससे साफ है कि इस सीट पर भाजपा और सपा के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. एमएलसी लोकल बॉडी चुनाव में भाजपा फिर अपना परचम फहराना चाहती है. इसलिए भाजपा में दावेदार अपने खास बड़े नेताओं के पास लखनऊ और दिल्ली की दौड़ लगाने में जुट गए हैं.

etv bharat
विधान परिषद सदस्य चुनाव

भाजपा के दावेदारों में पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सिकरवार, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक राणा, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष नागेंद्र दुबे गामा, भाजपा के पूर्व क्षेत्र उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता समेत कई और नेता शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी में बेबी रानी मौर्य के डिप्टी सीएम बनने की संभावना, केशव प्रसाद मौर्य का लेंगी स्थान : सूत्र

इधर कुशीनगर-देवरिया सीट में भी विधान परिषद सदस्य की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. देवरिया डीएम इस चुनाव के लिए रिटर्निंग अफसर के रूप में तैनात हैं. 15 मार्च से 22 मार्च तक नामांकन होगा. इसके बाद 23 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 25 मार्च को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे. चुनाव की नामांकन प्रक्रिया व मतगणना देवरिया होगा. इसमें देवरिया व कुशीनगर जनपद के मतदाता हैं. अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि 15 मार्च को देवरिया डीएम व रिटर्निंग ऑफिसर इसकी अधिसूचना जारी करेंगे. इसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. मतदान 9 अप्रैल को होगा और 12 अप्रैल को मतगणना होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 14, 2022, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.