आगरा: किसानों ने दिन-रात जागकर आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बमुश्किल बचा पाया था, लेकिन अब कुदरत की मार किसानों पर कहर ढा रही है. 15 दिनों के अंदर ही दूसरी बार हुई ओलावृष्टि और बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. एत्मादपुर तहसील क्षेत्र में किसानों से मिलने पहुंचे मौजूदा विधायक रामप्रताप सिंह चौहान और पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने ग्रामसभा स्तर पर फसलों में हुए नुकसान के आंकलन करने की मांग की. वहीं किसानों की मांग है कि सरकार फसलों के नुकसान का आंकलन कराकर एक समान दर से उन्हें उचित मुआवजा दें.
मुआवजा पाने के लिए एकजुट होकर लड़नी होगी लड़ाई
पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि मुआवजा पाने के लिए किसानों को एकजुट होकर लड़ाई करनी पड़ेगी. तभी उन्हें उचित मुआवजा मिल पाएगा. अन्यथा की स्थिति में लीपापोती कर दी जाएगी. साथ ही उन्होंने मांग की कि नुकसान के आंकलन तहसील या ब्लॉक स्तर पर ना करके ग्रामसभा स्तर पर किया जाए, क्योंकि किसी-किसी ग्राम सभा में अत्यधिक ओलावृष्टि से ज्यादा नुकसान हुआ है.
गहने और जेवरात पहले ही साहूकारों को रखे गिरवी
किसानों के मुताबिक खेती की लागत या बचाव के लिए होली से पूर्व ही किसान अपने गहने और जेवरात साहूकारों को गिरवी रख चुके हैं. ऐसे में बेमौसम कुदरत की मार से किसान बुरी तरह टूट गया और अन्नदाता परिवार के भरण-पोषण के लिए मुसीबत झेलने के लिए मजबूर हो गया है. किसानों की मांग है कि सरकार फसलों में नुकसान का आंकलन कराकर एक समान दर से उन्हें उचित मुआवजा दे.