ETV Bharat / state

आगरा: विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, लोगों ने सुविधा न मिलने का लगाया आरोप

author img

By

Published : May 4, 2020, 12:23 PM IST

यूपी के आगरा की एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के क्वारंटाइन सेंटर का विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने निरीक्षण किया. इस दौरान क्वारंटाइन किए गए लोगों ने सुविधा न मिलने का आरोप लगाया है. साथ ही क्वारंटाइन किए गए लोगों ने घर जाने की मांग की है.

क्वारंटाइन सेंटर का विधायक ने किया निरीक्षण.
क्वारंटाइन सेंटर का विधायक ने किया निरीक्षण.

आगरा: जिले की एत्मादपुर तहसील क्षेत्र में प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. सेंटरों पर रखे गए लोगों ने सुविधा न मिलने का आरोप लगाया. जानकारी होने पर रविवार दोपहर एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान क्वारंटाइन सेंटरों का जायजा लेने पहुंचे. विधायक ने सेंटरों पर कुछ अव्यवस्थाएं होने की बात को स्वीकारा, लेकिन बाकी सब सही होना बताया. विधायक के सामने ही क्वारंटाइन की गई महिलाओं ने प्रशासन की पोल खोल दी. इस संबंध में प्रशासन का पक्ष जानने के लिए एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने व्यस्त होने का हवाला दे दिया.

क्वारंटाइन सेंटर का विधायक ने किया निरीक्षण.
क्वारंटाइन सेंटर का विधायक ने किया निरीक्षण.

वहीं क्वारंटाइन किए गए एक युवक ने बताया कि हमको उदयपुर राजस्थान से यहां लाया गया है और हमसे कहा गया था कि हमारी तहसील फतेहाबाद में रखा जाएगा, लेकिन यहां पर रख दिया गया है. यहां कोई भी व्यवस्था नहीं है. पानी के लिए पहले आरओ प्लांट सही होने की बात कही गई थी, लेकिन आनन-फानन में नगरपालिका का टैंकर पीने के पानी के लिए बुलाया गया है. वहीं आज खाने के नाम पर दोपहर में 12 बजे चाय मिली है. इसलिए वे लोग अपने घर जाना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें-आगरा: आसमान से कोरोना वारियर्स पर हुई पुष्प वर्षा, जमीन से बजी तालियां

क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने बताया कि कुछ अव्यवस्था होने की जानकारी हुई थी लेकिन जो लोग क्वारंटाइन किए गए हैं, वह लोग अपने अपने घर जाना चाहते हैं. क्योंकि सभी की रिपोर्ट नॉर्मल आई है. उनको भेजने के किए बस मंगाई गई है. उनको जल्द घर भेजा जाएगा.

आगरा: जिले की एत्मादपुर तहसील क्षेत्र में प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. सेंटरों पर रखे गए लोगों ने सुविधा न मिलने का आरोप लगाया. जानकारी होने पर रविवार दोपहर एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान क्वारंटाइन सेंटरों का जायजा लेने पहुंचे. विधायक ने सेंटरों पर कुछ अव्यवस्थाएं होने की बात को स्वीकारा, लेकिन बाकी सब सही होना बताया. विधायक के सामने ही क्वारंटाइन की गई महिलाओं ने प्रशासन की पोल खोल दी. इस संबंध में प्रशासन का पक्ष जानने के लिए एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने व्यस्त होने का हवाला दे दिया.

क्वारंटाइन सेंटर का विधायक ने किया निरीक्षण.
क्वारंटाइन सेंटर का विधायक ने किया निरीक्षण.

वहीं क्वारंटाइन किए गए एक युवक ने बताया कि हमको उदयपुर राजस्थान से यहां लाया गया है और हमसे कहा गया था कि हमारी तहसील फतेहाबाद में रखा जाएगा, लेकिन यहां पर रख दिया गया है. यहां कोई भी व्यवस्था नहीं है. पानी के लिए पहले आरओ प्लांट सही होने की बात कही गई थी, लेकिन आनन-फानन में नगरपालिका का टैंकर पीने के पानी के लिए बुलाया गया है. वहीं आज खाने के नाम पर दोपहर में 12 बजे चाय मिली है. इसलिए वे लोग अपने घर जाना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें-आगरा: आसमान से कोरोना वारियर्स पर हुई पुष्प वर्षा, जमीन से बजी तालियां

क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने बताया कि कुछ अव्यवस्था होने की जानकारी हुई थी लेकिन जो लोग क्वारंटाइन किए गए हैं, वह लोग अपने अपने घर जाना चाहते हैं. क्योंकि सभी की रिपोर्ट नॉर्मल आई है. उनको भेजने के किए बस मंगाई गई है. उनको जल्द घर भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.