आगरा: लॉकडाउन के चलते रविवार को एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में तेज तूफान के साथ जमकर बारिश हुई, जिसमें थाना बरहन के गांव गोहिला निवासी प्रताप के घर पर नीम का पेड़ गिर गया था. इससे पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया. इस हादसे में प्रताप की पत्नी समेत बच्चे घायल हो गए.
इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान को मिली, जिसके बाद विधायक ने पीड़ित परिवार को राशन वितरित किया और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
विधायक ने वितरित किया राशन. खंदौली के सोरई, पेंतखेरा क्षेत्र में रविवार शाम को हुई भारी बारिश में सब्जी और पशुओं का चारा नष्ट हो गया. नुकसान को देखकर किसान संघ ने दुख जताया है. एत्मादपुर विधानसभा के खंदौली क्षेत्र के सोरई, पेंतखेड़ा सहित कई गांव में रविवार को झमाझम बारिश हुई. किसानों की सब्जी की फसल तेज बारिश से नष्ट हो गई. भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष मोहनसिंह चाहर ने बारिश से किसानों की फसल बर्बाद होने पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ किसानों का गेहूं, आलू, सब्जी मंडी में कोरोना के कारण नहीं बिक रहा. दूसरी ओर प्रकृति की मार से किसान बेहाल हैं. झमाझम बारिश से क्षेत्र में किसानों का भारी नुकसान हुआ है. इसके चलते सरकार किसानों को राहत दे.