आगरा: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन हैं. गरीब लोग काफी परेशान हैं. इसको देखते हुए क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान लोगों के घरों में राशन पहुंचा रहे हैं.
![विधायक राम प्रताप सिंह ने जरूरतमंदों को बांटा राशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-mla-reached-village-of-snake-charmers-ration-to-all-families-upc10069_24042020162128_2404f_1587725488_870.jpg)
कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं
कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लेकिन जनपद में शुक्रवार सुबह तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है, जिससे प्रशासन ने राहत भरी सांस ली है. जिले की एतमादपुर विधानसभा के विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने भ्रमण कर राशन, सैनिटाइजर और मास्क बांटा.
![विधायक राम प्रताप सिंह ने जरूरतमंदों को बांटा राशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-mla-reached-village-of-snake-charmers-ration-to-all-families-upc10069_24042020162128_2404f_1587725488_670.jpg)
शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने गढ़ी रामी के मजरा नगला सपेरा पहुंचे. यहां उन्होंने गरीब परिवारों को राशन वितरित किया और लॉकडाउन का पाठ पढ़ाया. नयावास में ग्राम प्रधान के माध्यम से एक क्विंटल आटा का वितरण कराया. वहीं थाना खंदौली के गांव हसनपुर में विधायक ने 12 परिवारों को राशन, मास्क और भोजन पहुंचाया.
![विधायक राम प्रताप सिंह ने जरूरतमंदों को बांटा राशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-mla-reached-village-of-snake-charmers-ration-to-all-families-upc10069_24042020162128_2404f_1587725488_897.jpg)
विधानसभा में कोई भी परिवार भूखा न रहे इसके लिए जगह-जगह वॉलिंटियर्स लगाए गए हैं. सूचना मिलने पर तत्काल जरूरतमंदों को राशन भिजवा दिया जाता है.
-रामप्रताप सिंह चौहान, क्षेत्रीय विधायक