आगरा: जिले में पिछले दिनों आए तूफान में गरीब का आशियाना उजड़ गया था. मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान और ब्लॉक प्रमुख खंदौली जगबीर सिंह तोमर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. दोनों जन प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को नकद आर्थिक सहायता दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं ब्लाक प्रमुख जगबीर सिंह ने पीड़ित परिवार को एक कमरा निजी राशि से बनवाने का आश्वासन दिया है.
दो दिन पूर्व आए चक्रवर्ती तूफ़ान में एत्मादपुर विधानसभा के थाना बरहन के गांव गोहिला निवासी प्रताप सिंह के कच्चे मकान के ऊपर नीम का पेड़ गिर गया था, जिससे मकान मलबे में तब्दील हो गया था और घरेलू सामान भी तहस-नहस हो गया था. मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ब्लाक प्रमुख खंदौली जगबीर सिंह तोमर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और नकद 5000 की आर्थिक सहायता व राशन सामग्री प्रदान की. वहीं ब्लाक प्रमुख ने प्रताप सिंह को एक कमरा निजी राशि से बनवाने और शादी योग्य बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग करने की बात कही है. कमरे निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. जगबीर सिंह तोमर ने बताया कि वह एत्मादपुर क्षेत्र के हर परिवार के साथ हैं, किसी परिवार को परेशान नहीं रहने दिया जाएगा.
वहीं मंगलवार शाम करीब 3 बजे क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान पहुंचे और प्रताप सिंह को नकद 5000 की आर्थिक सहायता और राशन सामग्री प्रदान की. वहीं लेखपाल मानवेंद्र सिंह ने आदेशित किया और एक सरकारी आवास बनवाने की बात कही. प्रताप दिव्यांग है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र देने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें-आगरा: कोरोना की रोकथाम के लिए मोबाइल लैब से घर-घर जाकर लिए जाएंगे सैंपल
बता दें 2 दिन पूर्व रविवार को एत्मादपुर क्षेत्र में तेज तूफान आया था, जिसमें प्रताप के घर के बाहर लगा नीम का पेड़ कच्चे मकान पर गिर गया था, जिससे पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया था. साथ ही प्रताप की पत्नी, पुत्री, बेटा घायल हो गया था. आनन-फानन में विधायक की पहल पर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था.