आगरा: जनपद पुलिस ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा हैं जो मैजिक पेन के सहारे लोगों को ठगी का शिकार (Cheating with people by magic pan) बनाता था. यह शातिर गिरोह मैजिक पेन से चेक पर कैंसिल लिख कर ग्राहक से हस्ताक्षर करा लेता था. गर्मी के संपर्क में आने से मैजिक पेन की स्याही उड़ जाती थीं जिसके बाद शातिर ठग चेक से पैसे निकाल लेते थे.
आगरा की छत्ता पुलिस ने 4 शातिर ठगों को पकड़ा हैं. सभी आरोपी लोन कराने के नाम पर ठगी करने का काम करते थे. ठगी करने का तरीका भी इतना अनोखा हैं कि आप दांतो तले उंगलिया दबा लेंगे. एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार 9 अगस्त 2022 को थाना छत्ता पर जूता पैकिंग के लिए डिब्बा बनाने का कारोबार करने वाले व्यापारी अनिल कुमार जैन ने सूचना दी थीं कि 21 जुलाई 2022 को वह अपनी फर्म अप-टू-डेट पैकर्स पर बैठे थे. तभी उनके फ़ोन पर किसी आशीष शर्मा नाम के व्यक्ति ने फोन किया. उसने आवश्यकतानुसार आईसीआईसीआई बैंक(ICICI Bank) से लोन कराने की बात कही. इसके बाद 23 जुलाई 2022 को आशीष ने अपने दो कर्मचारियों नीरज और प्रशांत सिंह को फर्म सर्वे के लिए भेजा.
28 जुलाई को नीरज और प्रशांत ने वादी अनिल कुमार जैन के घर जाकर उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल की प्रतिलिपि, फर्म बैलेंस शीट सहित एमएसएमई का सर्टिफिकेट हासिल कर लिया. वहीं, वादी ने नीरज और प्रशांत की मांग पर 6 चेक भी दिए. इसमें दोनो ने अपने हाथों से कैंसिल(Cancelled) लिखा था. इस विश्वास पर अनिल कुमार जैन ने चेक पर अपने हस्ताक्षर कर दिए. इसके बाद 1 अगस्त 2022 को अनिल कुमार जैन के मोबाइल पर बैंक की तरफ से 6 लाख 20 हजार रुपए निकलने का संदेश आया. इस संदेश को देख कर अनिल कुमार जैन के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके उपरांत वादी अनिल कुमार जैन ने थाना छत्ता में मुकदमा पंजीकृत कराया.
थाना छत्ता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बेलनगंज स्थित जीवनी मंडी चौराहे से चैकिंग के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में एक व्यक्ति ग्राहक निकला, जिसके साथ ठगी होने वाली थीं. पुलिस ने उसे छोड़ दिया. बाकी अन्य 4 गिरफ्तार व्यक्तियों से पुलिस ने पूछताछ की. इसमे आरोपियों ने अपना नाम अशोक शर्मा, कमल शर्मा, अनिल कुमार और देवेन्द्र सिंह बताया. सभी आरोपी दिल्ली, गाजियाबाद और गुड़गांव के निवासी हैं. आरोपियों के अनुसार वह ठगी करने के लिए मैजिक पेन का इस्तेमाल करते थे. लोन दिलवाने के नाम पर ग्राहक से चेक पर हस्ताक्षर लिए जाते थे. इस पर मैजिक पेन से कैंसिल (Cancelled) लिख देते थें. इससे ग्राहक को यकीन हो जाता था और वह आसानी से चेक पर हस्ताक्षर कर देता था. इस चेक को थोड़ी देर गर्मी में रख देते थे. जिससे इसके ऊपर लिखा कैंसिल अपने आप मिट जाता था. इसके बाद उसी बैंक में चेक लगाकर रकम निकाल लिया करते थे.
यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान और नौकरी दिलाने के नाम पर 58 लाख की ठगी
शातिर ठगों ने 3 वारदातें कबूल की हैं. इसमे उन्होंने आगरा के साथ-साथ अलीगढ़ और मेरठ में भी लोगो को चूना लगाया हैं. अलीगढ़ में 2 लाख 90 हजार और मेरठ में 3 लाख 20 हजार की ठगी की थी. पुलिस ने आरोपियों से 6,01,010 रुपए सहित एक कार और 4 मोबाइल, कई पेन कार्ड, चेक और आधार कार्ड बरामद किए हैं. सभी आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है.
यह भी पढ़ें:वाट्सअप पर जिलाधिकारी का फोटो लगाकर धोखाधड़ी की कोशिश