आगरा: ताजनगरी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. हरियाणा से नागपुर मारुति कंपनी की नई कार लेकर जा रहे कंटेनर को एत्मादपुर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने लूट लिया. वारदात के वक्त बदमाशों ने चालक के हाथ-पांव बांधकर कंटेनर में ही बंद कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस काफी देर तक चालक से ही पूछताछ करती रही.
बिहार राज्य के नवादा जिला निवासी ड्राइवर गौतम सिंह रविवार सुबह हरियाणा के मानेसर से कंटेनर लेकर निकला था. जिसमें 5 मारुति ईको, एक ब्रिजा और एक स्विफ्ट डिजायर कार थी. चालक को रास्ते में तीन युवक मिले. वह कंटेनर में सवारी बन कर बैठ गए. बदमाशों ने आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया और खुद चलाने लगे. थाना एत्मादपुर क्षेत्र के कुबेरपुर पहुंचते ही बदमाशों ने कंटेनर रोककर चालक गौतम सिंह को नीचे उतार दिया. उसके बाद चालक का मुंह व हाथ-पांव बांधकर कंटेनर में बंद कर दिया और स्विफ्ट डिजायर कार लेकर फरार हो गए. चालक ने किसी प्रकार अपने हाथ-पांव खोले और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस की लापरवाही आई सामने
घटना में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, रविवार रात 9:30 बजे चालक गौतम सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी. उल्टा पुलिस चालक से पूछताछ करती रही, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. लूट की घटना एक दिन पहले हुई थी. जबकि सोमवार देर शाम कंपनी के मैनेजर बलवीर सिंह की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया. सबसे बड़ी बात तो यह रही कि घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर छलेसर पुलिस चौकी बनी हुई है. अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो शायद लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होते.
रविवार शाम को हुई घटना में लूटी हुई कार बरामद करने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है. जल्द कार को बरामद कर लिया जाएगा.
-अर्चना सिंह, क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर