आगरा: बाइकसवार बदमाशों ने बुधवार को थाना शम्साबाद क्षेत्र के गढ़ी जहान सिंह मोड़ पर प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों से 1 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए. सूचना पर पुलिस ने इलाके की बदमाशों की घेराबंदी की, लेकिन उसे बदमाशों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली. पुलिस फाइनेंस कर्मचारियों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वारदात में कर्मचारियों की मिलीभगत तो नहीं है.
लूट की यह घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे की है. इंडस्लैंड बैंक के कर्मचारी नरेंद्र और श्रीओम शर्मा नवादा तथा खेड़ा गांव में किस्त वसूलने आए थे. दोनों गांव से कलेक्शन के बाद दोनों कर्मचारी गढ़ी जहान सिंह मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े थे. कर्मचारियों के अनुसार, पल्सर सवार दो बदमाश उनसे रुपयों से भरा बैग लूट लिया और गढ़ी जहान सिंह की तरफ भाग निकले. उन्होंने लूट की सूचना थाना शम्साबाद पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार गिरि पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लूट की सूचना के बाद एसपी (पूर्वी) अशोक वेंकट के. घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस टीम ने फाइनेंस कर्मचारियों से घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें- अचानक सीएचसी पहुंचे एसडीएम तो रह गए सन्न, गेट पर लगा था ताला- कई डॉक्टर थे नदारद
पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. एसपी पूर्वी अशोक वेंकट के. ने बताया कर्मचारियों से पूछताछ की गई है. इसके अलावा प्रत्यक्षदर्शियों से भी कुछ जानकारी मिली है. पुलिस को एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया उसने कर्मचारियों को एक चारपाई पर बैठे हुए था. साथ ही उसने दो लोगों को बैग ले जाते हुए देखा. उसका दावा है कि वारदात के बाद कर्मचारियों ने शोर नहीं मचाया. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.