आगराः जिले के छत्ता थाना क्षेत्र में शनिवार को नगर निगम की प्रवर्तन टीम पर दबंग पशुपालकों ने पथराव कर दिया. टीम अभियान चलाकर यमुना नदी में नहाने वाले पशुओं को पकड़ने गयी थी. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, जिन्हें देखकर उपद्रवी फरार हो गए.
दरअसर आगरा नगर निगम की प्रवर्तन टीम अभियान चलाकर शनिवार को यमुना नदी में नहाने वाले पशुओं को पकड़ने गयी थी. यहां पशुपालकों से नगर निगम टीम की भिड़ंत हो गई. गुस्साए पशुपालकों ने नगर निगम टीम पर हमला बोल दिया. साथ ही नगर निगम के कब्ज से जबरन दो भैंसों को भी छुड़ाकर ले गये. सूचना पर छत्ता पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-ए-वारदात का जायजा लिया. इस घटना के वीडियो भी सामने आया है. इसके आधार पर पुलिस दबंगों और पथराव करने वालों को चिन्हित करने की कोशिश कर रही है.
'शनिवार सुबह नगर निगम की टीम यमुना नदी की तलहटी और आस-पास के क्षेत्रों में पशुओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही थी. तभी पशुपालकों ने टीम पर पथराव कर दिया. सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची, जिन्हें देखकर उपद्रवी भाग गए. दंबग ने दो पशु भी टीम से छुड़ा लिए . पुलिस वीडियो और पूछताछ के आधार पर पथराव करने वालों को चिन्हित करने का प्रयास करन रही है.-' अनुराग शर्मा, छत्ता थाना प्रभारी
ये भी पढ़ेंः पानी की व्यवस्था न होने पर मेयर के सामने भड़का तीमारदार, महापौर बोले- NGO पिला रहे हैं पानी