ETV Bharat / state

शाहजहां गार्डन के पास महिला टूरिस्ट से बाइक सवार ने की लूट - आगरा न्यूज

आगरा में शाहजहां गार्डन के पास मंगलवार शाम बाइक सवार दो लुटेरों ने महिला टूरिस्ट का पर्स लूट लिया. लोगों ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन लुटेरे पुरानी मंडी चौराहे की तरफ भाग निकले. पीड़ित टूरिस्ट दंपति ने तत्काल पर्यटन थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शी.
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 2:31 PM IST

आगरा : शाहजहां गार्डन के पास मंगलवार शाम बाइक सवार दो लुटेरे झपट्टा मारकर महिला टूरिस्ट का पर्स लूट ले गए. अचानक हुई इस घटना से पीड़ित महिला टूरिस्ट सड़क पर गिर गई. पति ने उसे उठाया और शोर मचाया, लेकिन लुटेरे पुरानी मंडी चौराहे की तरफ भाग निकले. पीड़ित टूरिस्ट दंपति ने तत्काल पर्यटन थाना पुलिस को सूचना दी. दो दिन में यह लगातार लूट की दूसरी वारदात है. पर्स में पांच हजार रुपये, मोबाइल एटीएम और अन्य सामान थे. पर्यटन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शी.
undefined


जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के निवासी मंजूर अहमद खान अपनी पत्नी महमूदा बेगम के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा आए. ताजमहल देखकर वे आगरा किला देखने गए. आगरा किला से टूरिस्ट दंपति ऑटो से शाहजहां गार्डन पहुंचे. जहां पर शाहजहां गार्डेन से ऑटो से उतर कर मंजूर अहमद खान और महमूदा बेगम चंद कदम आगे बढ़े ही थे कि तभी सामने से आए बाइक सवार एक युवक ने महमूदा के हाथ पर झपट्टा मारकर पर्स लूट लिया.

महमूदा बेगम सड़क पर गिर गई. पति और पत्नी दोनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. राहगीर मदद को दौड़े लेकिन लुटेरे पुरानी मंडी चौराहे की तेज रफ्तार में उड़ा ले गए. इसके बाद मंजूर और महमूदा आगरा किला पहुंचे और पयर्टन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. पर्यटन थाना पुलिस ने बताया कि मंजूर अहमद खान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. उनकी बेगम महमूदा के पर्स में पांच हजार रुपये, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे. टूरिस्ट दंपति से पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि उन्होंने कुछ देर पहले ही एक एटीएम से रुपये निकाले थे. संभावना है कि लुटेरे एटीएम से ही उनके पीछे लगे होंगे. छानबीन की जा रही है.

undefined

आगरा : शाहजहां गार्डन के पास मंगलवार शाम बाइक सवार दो लुटेरे झपट्टा मारकर महिला टूरिस्ट का पर्स लूट ले गए. अचानक हुई इस घटना से पीड़ित महिला टूरिस्ट सड़क पर गिर गई. पति ने उसे उठाया और शोर मचाया, लेकिन लुटेरे पुरानी मंडी चौराहे की तरफ भाग निकले. पीड़ित टूरिस्ट दंपति ने तत्काल पर्यटन थाना पुलिस को सूचना दी. दो दिन में यह लगातार लूट की दूसरी वारदात है. पर्स में पांच हजार रुपये, मोबाइल एटीएम और अन्य सामान थे. पर्यटन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शी.
undefined


जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के निवासी मंजूर अहमद खान अपनी पत्नी महमूदा बेगम के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा आए. ताजमहल देखकर वे आगरा किला देखने गए. आगरा किला से टूरिस्ट दंपति ऑटो से शाहजहां गार्डन पहुंचे. जहां पर शाहजहां गार्डेन से ऑटो से उतर कर मंजूर अहमद खान और महमूदा बेगम चंद कदम आगे बढ़े ही थे कि तभी सामने से आए बाइक सवार एक युवक ने महमूदा के हाथ पर झपट्टा मारकर पर्स लूट लिया.

महमूदा बेगम सड़क पर गिर गई. पति और पत्नी दोनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. राहगीर मदद को दौड़े लेकिन लुटेरे पुरानी मंडी चौराहे की तेज रफ्तार में उड़ा ले गए. इसके बाद मंजूर और महमूदा आगरा किला पहुंचे और पयर्टन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. पर्यटन थाना पुलिस ने बताया कि मंजूर अहमद खान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. उनकी बेगम महमूदा के पर्स में पांच हजार रुपये, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे. टूरिस्ट दंपति से पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि उन्होंने कुछ देर पहले ही एक एटीएम से रुपये निकाले थे. संभावना है कि लुटेरे एटीएम से ही उनके पीछे लगे होंगे. छानबीन की जा रही है.

undefined
Intro:आगरा। शाहजहां गार्डन के पास मंगलवार शाम बाइक सवार दो लुटेरे झपट्टा मारकर महिला टूरिस्ट का पर्स लूट ले गए। अचानक लगे झटके से पीड़ित महिला टूरिस्ट सड़क पर गिर गई। पति ने उसे उठाया और शोर मचाया लेकिन लुटेरे पुरानी मंडी चौराहे की तरफ भाग निकले। पीड़ित टूरिस्ट दंपति ने तत्काल पर्यटन थाना पुलिस को सूचना दी। पर्यटक से 2 दिन में यह लगातार लूट की दूसरी वारदात है। पर्स में ₹5000, मोबाइल एटीएम और अन्य सामान था। पर्यटन थाना पुलिस ने मामले मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Body:जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के निवासी मंजूर अहमद खान अपनी पत्नी महमूदा बेगम के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा आए। ताज महल देखकर वे आगरा किला देखने गए। आगरा किला से टूरिस्ट दंपति ओटो से शाहजहां गार्डन पहुंचे। जहां पर शाहजहां गार्डन से ऑटो से उतर कर मंजूर अहमद खान और महमूदा बेगम चंद कदम आगे बढ़े ही थे कि तभी सामने से आए बाइक सवार एक युवक ने महमूदा के हाथ पर झपट्टा मारकर पर्स लूट लिया। महमूदा बेगम सड़क पर गिर गई। मंजूर अहमद ने उठाया और दोनों ने शोर मचा दिया। राहगीर मदद को दौड़े लेकिन लुटेरे पुरानी मंडी चौराहे की तेज रफ्तार में उड़ा ले गए। इसके बाद मंजूर और महमूदा उसी ऑटो से बैठकर आगरा किला पहुंचे और पयर्टन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। पर्यटन थाना पुलिस ने बताया कि मंजूर अहमद खान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। उनकी बेगम महमूदा के पर्स में पर्स में ₹5000, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे। टूरिस्ट दंपति से पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि उन्होंने कुछ देर पहले ही एक एटीएम से रुपए निकाले थे। संभावना है कि लुटेरे एटीएम से ही उनके पीछे लगे होंगे। छानबीन की जा रही है।


Conclusion:घटना के प्रत्यक्षदर्शी और मौके पर पहुंची पुलिस के विजुअल और बाइट है। टूरिस्ट अपनी पहचान उजागर नहीं होना देना चाहते हैं उन्होंने उन्होंने मीडिया के सामने आने से इनकार कर दिया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.