आगरा : शाहजहां गार्डन के पास मंगलवार शाम बाइक सवार दो लुटेरे झपट्टा मारकर महिला टूरिस्ट का पर्स लूट ले गए. अचानक हुई इस घटना से पीड़ित महिला टूरिस्ट सड़क पर गिर गई. पति ने उसे उठाया और शोर मचाया, लेकिन लुटेरे पुरानी मंडी चौराहे की तरफ भाग निकले. पीड़ित टूरिस्ट दंपति ने तत्काल पर्यटन थाना पुलिस को सूचना दी. दो दिन में यह लगातार लूट की दूसरी वारदात है. पर्स में पांच हजार रुपये, मोबाइल एटीएम और अन्य सामान थे. पर्यटन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के निवासी मंजूर अहमद खान अपनी पत्नी महमूदा बेगम के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा आए. ताजमहल देखकर वे आगरा किला देखने गए. आगरा किला से टूरिस्ट दंपति ऑटो से शाहजहां गार्डन पहुंचे. जहां पर शाहजहां गार्डेन से ऑटो से उतर कर मंजूर अहमद खान और महमूदा बेगम चंद कदम आगे बढ़े ही थे कि तभी सामने से आए बाइक सवार एक युवक ने महमूदा के हाथ पर झपट्टा मारकर पर्स लूट लिया.
महमूदा बेगम सड़क पर गिर गई. पति और पत्नी दोनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. राहगीर मदद को दौड़े लेकिन लुटेरे पुरानी मंडी चौराहे की तेज रफ्तार में उड़ा ले गए. इसके बाद मंजूर और महमूदा आगरा किला पहुंचे और पयर्टन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. पर्यटन थाना पुलिस ने बताया कि मंजूर अहमद खान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. उनकी बेगम महमूदा के पर्स में पांच हजार रुपये, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे. टूरिस्ट दंपति से पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि उन्होंने कुछ देर पहले ही एक एटीएम से रुपये निकाले थे. संभावना है कि लुटेरे एटीएम से ही उनके पीछे लगे होंगे. छानबीन की जा रही है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)