आगरा : बेंगलुरू जा रही कर्नाटका एक्सप्रेस को उड़ा देने की धमकी वाले कॉल आने के बाद रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ में खलबली मच गयी. आरपीएफ और जीआरपी की टीम धमकी देने वाले शख्स की तलाश में जुट गयी. तुरंत ही डॉग स्क्वायड और अन्य टीम की मदद से लगातार सवारी ट्रेनों का तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया.
इन सबके बीच छानबीन के बाद धमकी देने वाले शख्स को नई दिल्ली जीआरपी ने पकड़ने में सफलता हासिल की. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आगरा प्रकाश कुमार पंडा ने बताया कि मंगलवार को रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर आगरा आरपीएफ को मोबाइल नंबर 8076725288 से धमकी भरा कॉल आया.
कॉल करने वाले ने कहा कि गाड़ी संख्या 12628 कर्नाटका एक्सप्रेस को उड़ा दिया जाएगा. कॉल करने वाले ने अपना नाम सत्या बताया था. उसने कहा कि, 'मैं बेंगलुरु जाने वाली गाड़ी संख्या 12628 को बेंगलुरु पहुंचने से पहले उड़ा दूंगा. जिसमें 1500 यात्री सवार हैं. सब मारे जाएंगे. इस पर सतर्कता बरती गई और धमकी भरा कॉल करने वाले की तलाश शुरू कर दी गयी.
प्रकाश कुमार पंडा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक आगरा छावनी सुरेंद्र सिंह चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करके फोनकर्ता सत्या के मोबाइल नंबर की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की. लोकेशन आसफ अली रोड, पुलिस भवन, नई दिल्ली के नजदीक का मिला. इस पर सिविल पुलिस थाना चांदनी महल, तुर्कमान गेट एवं दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल से समन्वय करके धमकी भरे कॉल की जानकारी दी गई.
इस पर तत्परता और सरगर्मी से कॉल करने वाले की तलाश शुरू की. आरोपी को अरुणा आसफ अली रोड पुलिस भवन के पास तुर्कमान गेट नई दिल्ली के पास स्थित एक रैन बसेरे में नशे की हालत में पकड़ लिया गया. उससे पूछताछ की तो उसने कॉल करना स्वीकार किया. आरोपी व्यक्ति को जीआरपी, आरपीएफ नई दिल्ली ने गिरफ्तार कर लिया है. नई दिल्ली जीआरपी थाना में उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही आगरा छावनी स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.