आगरा: जिले के एत्मादपुर में चेकिंग करने पहुंचे आरटीओ को एक ट्रैक्टर चालक को रोकना भारी पड़ गया. चालक ने आरटीओ से अभद्रता की जिसके बाद आसपास की भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ आरटीओ वहां से निकाला. बताया जा रहा है कि आरटीओ ई-अनिल कुमार ओवर लोडिंग वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी खंदौली की ओर जा रहे ईंटों से लदे ट्रैक्टर को उन्होंने रुकवाया और चालक से कागजात मांगे, लेकिन कागजात देने की बजाय ट्रैक्टर चालक अभद्रता करने लगा.
भीड़ ने आरटीओ से की अभद्रता
ट्रैक्टर चालक का शोर गुल सुनकर आसपास की भीड़ जमा हो गई तभी ट्रैक्टर चालक आरटीओ अनिल कुमार को फर्जी बताने लगा. ट्रैक्टर चालक की बात को सत्य मानकर भीड़ ने आरटीओ के साथ बदसूलकी करनी शुरू कर दी. जबकि आरटीओ ने अपना पद नाम और तैनाती जनपद का नाम बार-बार भीड़ को बताया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ. किसी प्रकार आरटीओ ने थाना एतमादपुर पुलिस और एसएसपी आगरा को सूचित किया. सूचना पर पुलिस पहुंच गई और भीड़ को खदेड़ कर, उन्हें वहां से निकाला गया.