ETV Bharat / state

नाबालिग भाई ने बहन को बुरी नीयत से दबोचा, शिकायत के डर से पत्थरों से कूंचा - आगरा क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक नाबालिग चचेरे भाई द्वारा मासूम बहन को बुरी नीयत से दबोचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है.

नाबालिग भाई ने बहन को बुरी नियत से दबोचा.
कान्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 5:05 PM IST

आगरा: जिले के थाना अछनेरा क्षेत्र के एक गांव में कलयुगी चचेरे भाई द्वारा मासूम बहन को चाउमीन खिलाने के बहाने सुनसान में ले जाकर हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है. कलयुगी भाई की हरकतों का मासूम द्वारा विरोध करने पर भाई ने मासूम को पत्थरों से बुरी तरह कूंच डाला. पारिवारिक पंचायत के बाद जब पीड़िता का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने देर रात जाकर परिजनों से बातचीत की और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

रविवार को थाना अछनेरा क्षेत्र के एक गांव की मासूम सात वर्षीय बालिका का बुरी तरह से घायल अवस्था का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. उस पर लिखा था कि पंचायत में पांच लाख में बच्ची से बुरी हरकत का मामला निपट गया.

इसकी जानकारी होने के बाद जब पुलिस गांव पहुंची तो वहां बच्ची गंभीर रूप से घायल मिली. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सोमवार को पीड़िता की मां ने थाना अछनेरा में आकर तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और आरोपी के खिलाफ धारा 307 और 326 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़िता के परिवार की तरफ से कोई सेक्सुअल हैरेसमेंट होने का जिक्र नहीं किया गया है.

मामले में एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया है कि बच्ची के परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी, लेकिन फिर भी जानकारी होते ही पुलिस मौके पर गई और पीड़िता का मेडिकल करवाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. परिजनों ने किसी तरह के सेक्सुअल हैरेसमेंट होने का जिक्र नहीं किया है. हमारी अभी तक कि जांच में पंचायत की बात सामने नहीं आई है. आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

आगरा: जिले के थाना अछनेरा क्षेत्र के एक गांव में कलयुगी चचेरे भाई द्वारा मासूम बहन को चाउमीन खिलाने के बहाने सुनसान में ले जाकर हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है. कलयुगी भाई की हरकतों का मासूम द्वारा विरोध करने पर भाई ने मासूम को पत्थरों से बुरी तरह कूंच डाला. पारिवारिक पंचायत के बाद जब पीड़िता का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने देर रात जाकर परिजनों से बातचीत की और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

रविवार को थाना अछनेरा क्षेत्र के एक गांव की मासूम सात वर्षीय बालिका का बुरी तरह से घायल अवस्था का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. उस पर लिखा था कि पंचायत में पांच लाख में बच्ची से बुरी हरकत का मामला निपट गया.

इसकी जानकारी होने के बाद जब पुलिस गांव पहुंची तो वहां बच्ची गंभीर रूप से घायल मिली. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सोमवार को पीड़िता की मां ने थाना अछनेरा में आकर तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और आरोपी के खिलाफ धारा 307 और 326 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़िता के परिवार की तरफ से कोई सेक्सुअल हैरेसमेंट होने का जिक्र नहीं किया गया है.

मामले में एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया है कि बच्ची के परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी, लेकिन फिर भी जानकारी होते ही पुलिस मौके पर गई और पीड़िता का मेडिकल करवाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. परिजनों ने किसी तरह के सेक्सुअल हैरेसमेंट होने का जिक्र नहीं किया है. हमारी अभी तक कि जांच में पंचायत की बात सामने नहीं आई है. आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 20, 2022, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.