आगरा: योगी सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद सोमवार को आगरा पहुंचे. सर्किट हाउस में मंत्री संजय निषाद मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है. यह पीएम मोदी के विश्वास और भरोसे की जीत है. पीएम मोदी के माइक्रो मैनेजमेंट से भाजपा ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनी है.
जनता ने काम और मोदी के नेतृत्व पर वोट दिया है. विपक्षी दलों के गठबंधन के बाद नेता फोटो में एकसाथ दिखते है. मगर, दिल कभी मिलते हैं. इसलिए, तो 27 दिन में इंडिया गठबंधन का हाल देख लीजिए. चार राज्य के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत से भाजपा नेता और गठबंधन के नेता खुश हैं. भाजपाई जीत का जश्न मना रहे हैं.
मंत्री संजय निषाद ने राजनीतिक आरक्षण मछुआ अनुसूचित जाति सुरक्षित करने को लेकर किताब लिखी है. जिसके जरिए धोखेबाजों का पर्दाफाश किया गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस किताब ने जबरदस्त संदेश दिया है. जिससे जो हक दे रहे हैं, उन्हें समर्थन दिया है. इसकी वजह से दलित, पिछड़े और आदिवासी बहुल क्षेत्र में वोटर्स ने भाजपा को सभी सीटें जिताई हैं.
मायावती का चिंतित होना जायजः मंत्री संजय निषाद ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने से मायावती का चिंतित होना जायज है. यूपी में दलित के वोट से बसपा की सरकार बनी. ऐसे ही सपा की सरकार भी पिछड़ों की वजह से बनी. दोनों ही पार्टी अपने अपने कोर वोटर्स की विरासत संभाल नहीं पाए. मोदी जी सभी समाज को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं. दलित, पिछड़े और आदिवासी के साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से भी मोदी जुड़े हैं. जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.
गठबंधन धर्म निभाती है भाजपाः राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड बहुमत हासिल करना गठबंधन की जीत है. क्योंकि, भाजपा गठबंधन धर्म का पालन करती है. जबकि, विपक्षी दल फोटो में साथ दिखते है. मगर, उनके दिल एक साथ नहीं देखते हैं. इसकी वजह कांग्रेस की धोखेबाजी है. कांग्रेस गठबंधन धर्म का पालन नहीं करती है. इसकी वजह से दल गठबंधन करने के बाद भी मेहनत नहीं करते हैं.
इसका हाल चार राज्य के विधानसभा चुनाव में देखने के लिए मिला है. इंडिया गठबंधन 27 दिन भी नहीं चला. दल मिला सकते हैं. मगर, वोटर ऐसे गठबन्धन नहीं कर रहे हैं. जबकि, भाजपा गठबंधन धर्म का पालन करती है. 27 साल से भाजपा का गठबन्धन सभी दलों से चल रहा है. पीएम मोदी जी के माइक्रो मैनेजमेंट की वजह से जीत मिली है. पहले की बीजेपी और आज की बीजेपी में जमीन आसमान का अंतर है. इसलिए, अब हर दलित, पिछड़ा और हर जरूरतमंद पार्टी से जुड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः इंडिया गठबंधन की हार पर अखिलेश का तंज, बोले- अहंकार खत्म हो गया, अब आगे रास्ता निकलेगा