आगरा : आगरा नगर निगम के कार्यकारिणी समिति के 15वें अधिवेशन (मूल बजट) की सोमवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महापौर नवीन जैन ने की. लगभग 4 घंटे चली इस बैठक में आगरा नगर निगम और जलकल विभाग के मूल बजट वर्ष 2021-22 पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. इसमें आगरा नगर निगम की आय बढ़ाने और व्यय कम करने पर जोर दिया गया.
जगदीश पचौरी बने उपसभापति
बैठक की शुरुआत में कार्यकारिणी समिति के 14वें अधिवेशन के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई. उसके बाद उपसभापति का चुनाव किया गया. इसमें पार्षद जगदीश पचौरी को सर्वसम्मति से उपसभापति चुना गया. निर्विरोध उपसभापति बनने पर महापौर नवीन जैन और नगर आयुक्त निखिल टीकाराम सहित कार्यकारणी में मौजूद पार्षदों ने जगदीश पचौरी को सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें : 'अखिलेश यादव के विकास कार्यों को अपना बता रही योगी सरकार'
818 करोड़ का मूल बजट हुआ पास
इसके बाद बैठक में नगर निगम और जलकल के मूल आय-व्यय बजट पर चर्चा की गई. विभिन्न मदों पर होने वाले आय-व्यय पर चर्चा करने के बाद लगभग 818 करोड़ का मूल बजट पास किया गया. इसमें आगरा नगर निगम के लिए लगभग 707 करोड़ 33 लाख और जलकल विभाग के लिए 111 करोड़ 53 लाख का बजट पास किया गया.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर दोनों अपर नगर आयुक्त कुंवर बहादुर सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता निर्माण बीएल गुप्ता, जलकल जीएम आरएस यादव, सीएफओ पवन कुमार, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गुलाब सिंह, अनीता खरे, कर्मवीर सिंह, नेहा गुप्ता, मोहन शर्मा, संजय राय, जरीना बेगम, धर्मवीर, श्यामवीर सिंह आदि मौजूद रहे.