आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय एक बार फिर एमबीबीएस की परीक्षा की वजह से सुर्खियों में है. विश्वविद्यालय के सचल दल ने मंगलवार को नकल करते दो मेडिकल स्टूडेंट्स को पकड़ा है. जो पर्चियां छिपाकर लाए और नकल कर रहे थे. दोनों छात्रों को यूएफएम में बुक किया गया है.
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में MBBS की परीक्षा चल रही है. एमबीबीएस की पूरक परीक्षा में मंगलवार को एफएच मेडिकल कॉलेज के दो छात्र नकल करते पकड़े हैं. दोनों मेडिकल छात्र जूतों में पर्चियां छिपाकर लाए थे और नकल कर रहे थे. सचल दल को शक हुआ तो उनकी जांच और तलाशी ली और दोनों पकड़ लिया.
सचल दल के प्रभारी प्रोफेसर पीके सिंह ने बताया कि नकल करते हुए टूंडला स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज के मेडिकल स्टूडेंट पकड़े हैं. दोनों मेडिकल स्टूडेंट से नकल सामग्री जब्त की है. दोनों की कॉपियां सील करके दिया है. इसकी रिपोर्ट कुलपति को भेजी जाएगी.
बता दें कि बीते साल की एमबीबीएस की परीक्षा में एफएच मेडिकल कॉलेज के 10 से अधिक मेडिकल स्टूडेंट नकल करते धरे गए थे. हाल ही में बीएएमएस और एमबीबीएस परीक्षा की कॉपियां बदलने के मामले का भी खुलासा हुआ है. हरिपर्वत थाना में एफआईआर दर्ज की गई हैं. जिसकी जांच पुलिस की एसआईटी और एसटीएफ कर रही है.
यह भी पढ़े-सर्जरी से कान में फिट कराया ब्लूटूथ, MBBS परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 2 मुन्नाभाई