आगरा: जिले के मेयर नवीन जैन ने सीएम योगी को पत्र लिखकर यमुना एक्सप्रेस-वे और लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 12 घंटे के लिए वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. कोहरे के चलते हर दिन हो रहे हादसों को लेकर मेयर ने यह मांग की है. उनका तर्क है कि हाईवे पर रात आठ बजे के बाद से सुबह आठ बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद की जाए, जिससे हादसों पर नियंत्रण हो सके. मेयर ने लोगों से भी अपील की है कि वे रात में सफर करने से बचें. हालांकि कोहरे की वजह से हो रहे हादसे को लेकर सीएम योगी ने पुलिस अधीक्षक और डीएम को सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.
मेयर ने सीएम को लिखा पत्र
मेयर नवीन जैन ने सीएम योगी के भेजे गए पत्र में लिखा है कि आपके नेतृत्व में हमारा प्रदेश लगातार चारों ओर विकास पथ पर अग्रसर है. वैश्विक महामारी के दौर में भी आपने ऐसे अद्भुत काम किए, जिससे न केवल प्रदेश की करोड़ों जनता कोरोना जैसी भंयकर बीमारी से बची रही. बल्कि, लाॅकडाउन में प्रदेशभर में कोई परिवार भूखा नहीं रहा. आपकी इस शानदार कार्यशैली से हमारा प्रदेश पूरे देश के लिए एक नजीर बना. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी आपके इस कार्य की प्रंशसा की. कोरोना को खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन की भी शुरूआत हो चुकी है.
मेयर ने पत्र में यह तर्क दिए
मेयर नवीन जैन ने सीएम योगी को भेजे गए पत्र में लिखा है कि सर्दी बढ़ने के साथ ही कोहरा भी खूब गिर रहा है. इस वजह से दृश्यता शून्य होने से इसकी मार सड़क और हाईवे पर चलने वाले वाहनों पर देखी जा रही है. घने कोहरे में बीते सप्ताह में आगरा जिले में और आगरा से जुड़े हाईवे की सड़कों पर वाहन दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिसमें कई जानें जा चुकी हैं. बीते 16 व 17 जनवरी 2021 को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर कई सड़क दुर्घटनाएं हुईं. घने कोहरे के कारण वाहन एक दूसरे से टकरा रहे हैं. लोगों की जान जा रही है. कोहरे के कारण ही दुर्घटना होने के बाद राहत कार्य और इलाज सहायता में देरी हो जाती है, जिसके अभाव में अक्सर गंभीर घायल भी असमय काल के गाल में समा जाते हैं.
12 घंटे हर दिन आवागमन करें बंद
मेयर ने सीएम योगी को भेजे गए पत्र में मांग की है कि घने के कोहरे में हो रहे हादसों को लेकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-नोएडा एक्सप्रेस-वे सहित प्रदेश के अधिकतकर हाईवे पर कोहरे के दौरान रात्रि 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रखा जाए. मुझे आशा है कि आप जनहित को ध्यान में रखते हुए इस पर जरूर विचार करेंगे.