आगरा : जिले में दहेज हत्या को लेकर एक दर्दनाक मामला सामने आया है. आरोपों के अनुसार सोने की चेन और अंगुठी नहीं मिलने पर महिला की ससुरालीजनों ने हत्या करने के बाद फांसी के फंदे पर लटका दिया.
दरअसल, बहादुर सिंह पुत्र नत्थी लाल निवासी हिरनेर शमसाबाद ने अपनी पुत्री सारिका की शादी आठ मार्च 2018 को फतेहाबाद के गांव कृपाल पुरा निवासी धर्मेंद्र उर्फ अन्ना पुत्र भगवान सिंह के साथ की थी. कुछ समय तक सबकुछ ठीक चला. लेकिन कुछ दिनों बाद ससुराली जन दहेज में सोने की चैन तथा अंगूठी की मांग कर सारिका का उत्पीड़न करने लगे. जिसकी शिकायत सारिका ने अपने पिता बहादुर सिंह से की थी.
फांसी के फंदे पर लटकी मिली महिला
घटना की सूचना के बाद महिला के मायका पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे तो सारिका कमरे के जंगला से लटकी हुई मिली. सूचना मिलते ही सीओ बीएस वीर कुमार, प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद प्रदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतका के पिता की तहरीर पर सास, ससुर, पति, दोनों जेठ तथा ननद और नंदोई के विरुद्ध दहेज हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया गया है.