ETV Bharat / state

आगरा में दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया, 2 साल पहले हुई थी शादी - आगरा ताजा खबर

आगरा के खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व दो सगी बहनों की शादी दो सगे भाइयों के साथ हुई थी. जिसमें दहेज के लिए एक युवती को जलाकर मारने का आरोप लगा है.

ETV BHARAT
आगरा में विवाहिता को जलाकर मार ड़ाला
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 5:51 PM IST

आगरा: जनपद के जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता को आग से जलाकर मारने का आरोप लगाया है. युवती के परिजनों ने कहा कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले मारा पीटा और उसके बाद तेल छिड़कर आग लगा दी. पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार घटना रविवार दोपहर की थाना खेरागढ़ के फजीयतपुरा की है. मृतक के पति प्रवीन ने बताया कि उसका विवाद पत्नी वर्षा से हो गया. जिसके बाद वह अपने कमरे जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर खुद को आग लगा ली. वर्षा की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन गंभीर रूप से झुलसी वर्षा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

वहीं, थाना जगनेर के उदैना निवासी मृतका के भाई मंगल सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब सवा दो वर्ष पूर्व अपनी दोनों बहनों गीता और वर्षा की शादी आकाश और प्रवीन के साथ धूमधाम से की थी. शादी में दान दहेज देने के बावजूद भी कुछ दिनों बाद दोनों बहनों के साथ उनके पति मारपीट करने लगे थे. जिस पर कई बार दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हुआ. इसके बाद उन्होंने छोटी बहन वर्षा को ससुराल भेज दिया. जबकि आकाश शराब ज्यादा पीकर उसकी दूसरी बहन गीता को मारता पीटता था. इसलिए उन्होंने गीता को मायके में ही रोक लिया था.

मंगल सिंह ने बताया कि चार दिन पहले वर्षा ने मायके में कॉल करके गीता को ससुराल नहीं भेजने की बात कही. जिससे ये बात ससुराल पक्ष को नागवार गुजरी. इसपर उन्होंने वर्षा के मुंह में कपड़ा ठूंसकर तेल छिड़कर आग लगा दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वर्षा की मौत से मायके में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि वर्षा सात बहनों में पांचवे नंबर की थी. अभी उससे दो छोटी बहनों की शादी भी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें-बाबरी विध्वंस केस: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- पुनरीक्षण याचिका पोषणीय नहीं
थाना प्रभारी निरीक्षक खेरागढ़ मनोज कुमार ने बताया कि वर्षा का दाह संस्कार नहीं हुआ है. मामले की तहरीर मिल गई है. पति और ससुर को हिरासत में ले लिया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जनपद के जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता को आग से जलाकर मारने का आरोप लगाया है. युवती के परिजनों ने कहा कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले मारा पीटा और उसके बाद तेल छिड़कर आग लगा दी. पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार घटना रविवार दोपहर की थाना खेरागढ़ के फजीयतपुरा की है. मृतक के पति प्रवीन ने बताया कि उसका विवाद पत्नी वर्षा से हो गया. जिसके बाद वह अपने कमरे जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर खुद को आग लगा ली. वर्षा की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन गंभीर रूप से झुलसी वर्षा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

वहीं, थाना जगनेर के उदैना निवासी मृतका के भाई मंगल सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब सवा दो वर्ष पूर्व अपनी दोनों बहनों गीता और वर्षा की शादी आकाश और प्रवीन के साथ धूमधाम से की थी. शादी में दान दहेज देने के बावजूद भी कुछ दिनों बाद दोनों बहनों के साथ उनके पति मारपीट करने लगे थे. जिस पर कई बार दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हुआ. इसके बाद उन्होंने छोटी बहन वर्षा को ससुराल भेज दिया. जबकि आकाश शराब ज्यादा पीकर उसकी दूसरी बहन गीता को मारता पीटता था. इसलिए उन्होंने गीता को मायके में ही रोक लिया था.

मंगल सिंह ने बताया कि चार दिन पहले वर्षा ने मायके में कॉल करके गीता को ससुराल नहीं भेजने की बात कही. जिससे ये बात ससुराल पक्ष को नागवार गुजरी. इसपर उन्होंने वर्षा के मुंह में कपड़ा ठूंसकर तेल छिड़कर आग लगा दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वर्षा की मौत से मायके में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि वर्षा सात बहनों में पांचवे नंबर की थी. अभी उससे दो छोटी बहनों की शादी भी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें-बाबरी विध्वंस केस: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- पुनरीक्षण याचिका पोषणीय नहीं
थाना प्रभारी निरीक्षक खेरागढ़ मनोज कुमार ने बताया कि वर्षा का दाह संस्कार नहीं हुआ है. मामले की तहरीर मिल गई है. पति और ससुर को हिरासत में ले लिया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.