ETV Bharat / state

आगरा में लेफ्ट एंड राइट कॉम्बिनेशन से खुलेंगे बाजार

ताजनगरी आगरा कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश में टॉप पर है. ऐसे में अनलॉक-1 में किस तरह से सोशल डिस्टेंस और सावधानियों का पालन किया जाए, इसको लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और व्यापारियों के बीच कई बैठक हुईं. इसमें लेफ्ट एंड राइट कॉम्बिनेशन में बाजारों को खोलने पर बात बनी.

लेफ्ट एंड राइट कॉम्बिनेशन से खुलेंगें बाजार
लेफ्ट एंड राइट कॉम्बिनेशन से खुलेंगें बाजार
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 3:50 PM IST

आगरा: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या और कोरोना संक्रमित की मौत के मामले में आगरा टॉप पर है. लॉकडाउन 4.0 के बाद अनलॉक-1 में बुधवार से आगरा के कंटेनमेंट जोन से बाहर बाजार खुलेंगे. जिला प्रशासन, पुलिस और व्यापारियों की बैठक में तय हुआ है कि बाजारों में सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाए. आगरा में बाजार लेफ्ट एंड राइट कॉम्बिनेशन के साथ बाजार खुलेंगे. यानी हफ्ते में 3 दिन लेफ्ट की दुकानें खुलेंगी तो तीन दिन राइट की दुकानें खुलेंगी. यह पुलिस, प्रशासन और व्यापारियों के बीच एक राय बनी है. बुधवार से आगरा में इसी तरह बाजार खुलेंगे.

देखें रिपोर्ट.
आगरा में कोरोना संक्रमण अभी रुक नहीं रहा है. कोरोना पॉजिटिव की संख्या की बात की जाए तो जिले में 907 पॉजिटिव अब तक मिल चुके हैं, जबकि 43 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अनलॉक-1 में किस तरह से सोशल डिस्टेंस और सावधानियों का पालन किया जाए, इसको लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और व्यापारियों के बीच कई बैठक हुई. जिसमें बाजार खोलने को लेकर चर्चा हुई और एक राय बनी.
सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे व्यापारी
आगरा मशीनरी एंड हार्डवेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व बीजेपी नेता प्रमोद गुप्ता ने बताया कि कई दौर की जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. उसमें तय हुआ कि हमारे बाजार हफ्ते में 6 दिन खुलेंगे और एक दिन साप्ताहिक बंदी रहेगी. बाजार में एक तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी तो दूसरी ओर की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेंगी. सभी व्यापारी सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे. दुकानों के बाहर गोल घेरे भी बनाएंगे. इसके साथ ही सैनिटाइजेशन का उपयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें- भाजपा राज में अपराधियों को मिली खुली छूट, किसान हो रहे बर्बाद: अखिलेश यादव

दिन में सात घंटे खुलेंगे बाजार
एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि स्थानीय थाना और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ व्यापारियों की बैठक हो चुकी है. बैठक में हुए नियमों के आधार पर ही बाजार खुलेगा. दिन में सिर्फ 7 घंटे बाजार खुलेंगे. सभी व्यापारियों ने अपने बाजार के हिसाब से अलग-अलग समय निर्धारित किया है. सर्राफा व्यापार का बाजार खुलने का समय अलग है तो जूता बाजार का अलग समय है. इस बारे में व्यापारियों को अवगत करा दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें यह भी बताया है कि उनके बाजार में कोई कोरोना संक्रमित मिलता है तो बाजार हॉटस्पॉट चिह्नित करके बंद कर दिया जाएगा.

पुलिस रहेगी मुस्तैद
एसपी सिटी रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि सभी व्यापारियों से कह दिया गया है कि वह अपने प्रतिष्ठानों के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराएं. बाजार में पुलिस पिकेट की तैनाती के साथ ही चीता मोबाइल मुस्तैद रहेगी. पुलिस का विशेष निगरानी और अपराध नियंत्रण पर ध्यान है.

आगरा में बाजार खोलने को लेकर जहां व्यापारियों में खुशी है, तो वहीं सोशल डिस्टेंस पालन न होने और कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मानते हैं कि यदि सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया तो कोरोना संक्रमण तेजी से फैलेगा.

आगरा: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या और कोरोना संक्रमित की मौत के मामले में आगरा टॉप पर है. लॉकडाउन 4.0 के बाद अनलॉक-1 में बुधवार से आगरा के कंटेनमेंट जोन से बाहर बाजार खुलेंगे. जिला प्रशासन, पुलिस और व्यापारियों की बैठक में तय हुआ है कि बाजारों में सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाए. आगरा में बाजार लेफ्ट एंड राइट कॉम्बिनेशन के साथ बाजार खुलेंगे. यानी हफ्ते में 3 दिन लेफ्ट की दुकानें खुलेंगी तो तीन दिन राइट की दुकानें खुलेंगी. यह पुलिस, प्रशासन और व्यापारियों के बीच एक राय बनी है. बुधवार से आगरा में इसी तरह बाजार खुलेंगे.

देखें रिपोर्ट.
आगरा में कोरोना संक्रमण अभी रुक नहीं रहा है. कोरोना पॉजिटिव की संख्या की बात की जाए तो जिले में 907 पॉजिटिव अब तक मिल चुके हैं, जबकि 43 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अनलॉक-1 में किस तरह से सोशल डिस्टेंस और सावधानियों का पालन किया जाए, इसको लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और व्यापारियों के बीच कई बैठक हुई. जिसमें बाजार खोलने को लेकर चर्चा हुई और एक राय बनी.
सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे व्यापारी
आगरा मशीनरी एंड हार्डवेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व बीजेपी नेता प्रमोद गुप्ता ने बताया कि कई दौर की जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. उसमें तय हुआ कि हमारे बाजार हफ्ते में 6 दिन खुलेंगे और एक दिन साप्ताहिक बंदी रहेगी. बाजार में एक तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी तो दूसरी ओर की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेंगी. सभी व्यापारी सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे. दुकानों के बाहर गोल घेरे भी बनाएंगे. इसके साथ ही सैनिटाइजेशन का उपयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें- भाजपा राज में अपराधियों को मिली खुली छूट, किसान हो रहे बर्बाद: अखिलेश यादव

दिन में सात घंटे खुलेंगे बाजार
एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि स्थानीय थाना और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ व्यापारियों की बैठक हो चुकी है. बैठक में हुए नियमों के आधार पर ही बाजार खुलेगा. दिन में सिर्फ 7 घंटे बाजार खुलेंगे. सभी व्यापारियों ने अपने बाजार के हिसाब से अलग-अलग समय निर्धारित किया है. सर्राफा व्यापार का बाजार खुलने का समय अलग है तो जूता बाजार का अलग समय है. इस बारे में व्यापारियों को अवगत करा दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें यह भी बताया है कि उनके बाजार में कोई कोरोना संक्रमित मिलता है तो बाजार हॉटस्पॉट चिह्नित करके बंद कर दिया जाएगा.

पुलिस रहेगी मुस्तैद
एसपी सिटी रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि सभी व्यापारियों से कह दिया गया है कि वह अपने प्रतिष्ठानों के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराएं. बाजार में पुलिस पिकेट की तैनाती के साथ ही चीता मोबाइल मुस्तैद रहेगी. पुलिस का विशेष निगरानी और अपराध नियंत्रण पर ध्यान है.

आगरा में बाजार खोलने को लेकर जहां व्यापारियों में खुशी है, तो वहीं सोशल डिस्टेंस पालन न होने और कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मानते हैं कि यदि सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया तो कोरोना संक्रमण तेजी से फैलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.