ETV Bharat / state

भाजयुमो नेता के समर्थन में बाजार बंद, एसपी सिटी के आश्वासन पर माने दुकानदार - भाजयुमो

आगरा में संदिग्ध हालात में विवाहित की मौत के बाद हुए बवाल की आग अभी भी सुलग रही है. इस मामले को लेकर शनिवार को भाजयुमो नेता गौरव राजावत के समर्थन में व्यापारी उतर आए. उन्होंने भाजयुमो नेता को सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर दुकानें बंद रखीं. हालांकि बाद में पुलिस ने किसी तरह व्यापारियों को समझा-बुझाकर दुकानें खुलवाईं.

आगरा में भाजयुमो नेता के समर्थन में व्यापारियों ने बंद रखा बाजार.
आगरा में भाजयुमो नेता के समर्थन में व्यापारियों ने बंद रखा बाजार.
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 8:29 PM IST

आगराः आगरा में संदिग्ध हालात में विवाहित की मौत के बाद हुए बवाल के बाद भाजयुमो नेता गौरव राजावत के समर्थन में शाहगंज के व्यापारी उतर आए. उन्होंने भाजयुमो नेता को सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर दुकानें बंद रखीं. पुलिस ने किसी तरह व्यापारियों को समझा-बुझाकर दुकानें खुलवाईं.

गौरतलब है कि आगरा में बीते शुक्रवार की रात थाना शाहगंज के कोल्याई चिल्ली पाड़ा में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. महिला का पति दूसरे समुदाय का है. ऐसे में कुछ नेताओं ने उसके पति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इस मामले को लेकर काफी बवाल हुआ था. पुलिस पर भी पथराव हुआ था.

आगरा में भाजयुमो नेता के समर्थन में व्यापारियों ने बंद रखा बाजार.
आगरा में भाजयुमो नेता के समर्थन में व्यापारियों ने बंद रखा बाजार.

सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए थे. आरोपी पति और परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी. दूसरे समुदाय के लोगों ने भाजयुमो नेता गौरव राजावत पर बवाल भड़काने का आरोप लगाया था. गौरव के समर्थन में भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय ओर रामप्रताप चौहान ने थाना शाहगंज का घेराव भी किया था.

आगरा में भाजयुमो नेता के समर्थन में व्यापारियों ने बंद रखा बाजार.

इसी के चलते शनिवार को भाजयुमो नेता गौरव राजावत के समर्थन में व्यापारियों ने अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद कर दिया. व्यापारी गौरव को सुरक्षा दिए जाने की मांग कर रहे थे. हालांकि इसके बाद पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाकर दुकानें खुलवाने के लिए राजी कर लिया. इसके बाद बाजार खुल गया.

ये भी पढ़ेंः ये हेल्थ एटीएम खत्म कर देगा अस्पताल की लाइन और जांच सेंटरों की दौड़-भाग का झंझट...जानिए क्या है इसमें खास

उधर, इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. इसमें कुछ नेता विशेष समुदाय के दुकानदारों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. मारपीट में घायल हुए दुकानदारों की तरफ से गौरव राजावत ओर शैलू पंडित के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई. वहीं, फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः आगरा में संदिग्ध हालात में विवाहित की मौत के बाद हुए बवाल के बाद भाजयुमो नेता गौरव राजावत के समर्थन में शाहगंज के व्यापारी उतर आए. उन्होंने भाजयुमो नेता को सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर दुकानें बंद रखीं. पुलिस ने किसी तरह व्यापारियों को समझा-बुझाकर दुकानें खुलवाईं.

गौरतलब है कि आगरा में बीते शुक्रवार की रात थाना शाहगंज के कोल्याई चिल्ली पाड़ा में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. महिला का पति दूसरे समुदाय का है. ऐसे में कुछ नेताओं ने उसके पति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इस मामले को लेकर काफी बवाल हुआ था. पुलिस पर भी पथराव हुआ था.

आगरा में भाजयुमो नेता के समर्थन में व्यापारियों ने बंद रखा बाजार.
आगरा में भाजयुमो नेता के समर्थन में व्यापारियों ने बंद रखा बाजार.

सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए थे. आरोपी पति और परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी. दूसरे समुदाय के लोगों ने भाजयुमो नेता गौरव राजावत पर बवाल भड़काने का आरोप लगाया था. गौरव के समर्थन में भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय ओर रामप्रताप चौहान ने थाना शाहगंज का घेराव भी किया था.

आगरा में भाजयुमो नेता के समर्थन में व्यापारियों ने बंद रखा बाजार.

इसी के चलते शनिवार को भाजयुमो नेता गौरव राजावत के समर्थन में व्यापारियों ने अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद कर दिया. व्यापारी गौरव को सुरक्षा दिए जाने की मांग कर रहे थे. हालांकि इसके बाद पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाकर दुकानें खुलवाने के लिए राजी कर लिया. इसके बाद बाजार खुल गया.

ये भी पढ़ेंः ये हेल्थ एटीएम खत्म कर देगा अस्पताल की लाइन और जांच सेंटरों की दौड़-भाग का झंझट...जानिए क्या है इसमें खास

उधर, इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. इसमें कुछ नेता विशेष समुदाय के दुकानदारों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. मारपीट में घायल हुए दुकानदारों की तरफ से गौरव राजावत ओर शैलू पंडित के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई. वहीं, फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.