आगराः आगरा में संदिग्ध हालात में विवाहित की मौत के बाद हुए बवाल के बाद भाजयुमो नेता गौरव राजावत के समर्थन में शाहगंज के व्यापारी उतर आए. उन्होंने भाजयुमो नेता को सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर दुकानें बंद रखीं. पुलिस ने किसी तरह व्यापारियों को समझा-बुझाकर दुकानें खुलवाईं.
गौरतलब है कि आगरा में बीते शुक्रवार की रात थाना शाहगंज के कोल्याई चिल्ली पाड़ा में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. महिला का पति दूसरे समुदाय का है. ऐसे में कुछ नेताओं ने उसके पति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इस मामले को लेकर काफी बवाल हुआ था. पुलिस पर भी पथराव हुआ था.
सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए थे. आरोपी पति और परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी. दूसरे समुदाय के लोगों ने भाजयुमो नेता गौरव राजावत पर बवाल भड़काने का आरोप लगाया था. गौरव के समर्थन में भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय ओर रामप्रताप चौहान ने थाना शाहगंज का घेराव भी किया था.
इसी के चलते शनिवार को भाजयुमो नेता गौरव राजावत के समर्थन में व्यापारियों ने अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद कर दिया. व्यापारी गौरव को सुरक्षा दिए जाने की मांग कर रहे थे. हालांकि इसके बाद पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाकर दुकानें खुलवाने के लिए राजी कर लिया. इसके बाद बाजार खुल गया.
उधर, इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. इसमें कुछ नेता विशेष समुदाय के दुकानदारों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. मारपीट में घायल हुए दुकानदारों की तरफ से गौरव राजावत ओर शैलू पंडित के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई. वहीं, फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप