ETV Bharat / state

आगरा की नौ विधानसभा में 82 प्रत्याशियों की जमानत जब्त - candidates lost security amount Agra

आगरा विधानसभा की नौ सीटों पर करीब 107 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इनमें से 82 प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. जहां 9 में से कांग्रेस के 8 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई, वहीं सपा बसपा के कई उम्मीदवारों की भी जमानत जब्त हो गई.

etv bharat
agra
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 1:18 PM IST

आगरा: ताजनगरी में एक बार फिर कमल खिला है. सभी नौ विधानसभा सीट भाजपा के खाते में गईं हैं. मतगणना में मिले वोटों की संख्या भी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. जिले की नौ विधानसभा सीट पर 107 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इनमें से सिर्फ 21 प्रत्याशी ही अपनी जमानत बचा पाए हैं, जबकि 82 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.

बड़े दल की बात करें तो सबसे ज्यादा कांग्रेस के आठ प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. सिर्फ खेरागढ़ में कांग्रेस के रामनाथ सिकरवार ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी. खेरागढ़ में बसपा के गंगाधर कुशवाह की भी जमानत जब्त हुई है. एत्मादपुर में सपा के डॉ. वीरेंद्र चौहान और खेरागढ़ के रालोद प्रत्याशी रौतान सिंह की भी जमानत जब्त हो गई.

यह भी पढ़ें: सपा पर श्रीकांत शर्मा ने साधा निशाना, कहा- बातों से नहीं भरता जनता का पेट

आगरा में 10 फरवरी को प्रथम चरण में मतदान हुआ था. यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को हुई. मतगणना में मिले वोटों के मुताबिक, जिले की नौ विधानसभा में 71 ऐसे प्रत्याशी रहे. जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिले हैं. इसमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), निर्दलीय और कुछ अन्य दलों के प्रत्याशी शामिल हैं.

आगरा छावनी विधानसभा में 7 प्रत्याशी की जमानत जब्त

आगरा छावनी विधानसभा में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इनमें से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. जीएस धर्मेश दोबारा जीते हैं. उन्होंने सपा के कुंवरचंद वकील को हराया है. आगरा छावनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिकंदर वाल्मीकि की जमानत नहीं बच पाई. वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम सिंह को नोटा से भी कम वोट मिले हैं.

इसी तरह आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिसमें से भाजपा के योगेंद्र उपाध्याय ने जीत दर्ज करके हैट्रिक बनाई है. इस विधानसभा की बात करें तो यहां पर 7 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. जिसमें कांग्रेस, आप, पीस पार्टी समेत अन्य दल और निर्दल प्रत्याशी शामिल हैं.

आगरा उत्तर विधानसभा में 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

आगरा की उत्तर विधानसभा सीट से 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. यहां से भाजपा के पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने दूसरी बार रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. दूसरे स्थान पर बसपा के शब्बीर अब्बास है. 13 में से 11 प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हो गई. जिसमें सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई दलों के प्रत्याशी शामिल हैं.

इसी तरह आगरा ग्रामीण विधानसभा के चुनाव मैदान में 9 प्रत्याशी उतरे थे. यहां से भाजपा की प्रत्याशी पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है. इस विधानसभा में बसपा और रालोद प्रत्याशी ही अपनी जमानत बचा सके हैं. कांग्रेस और आप के प्रत्याशी समेत 6 अन्य प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हो गई.

बाह विधानसभा में 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

बाह विधानसभा से चुनाव मैदान में 14 प्रत्याशी थे. जिनमें से भाजपा की प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह ने दूसरी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने बसपा के नितिन वर्मा को हराया. बाह विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज दीक्षित और आम आदमी के प्रत्याशी नीरज कुमार को नोटा से भी कम वोट मिले. बाह विधानसभा में 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.

फतेहपुर सीकरी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल चौधरी जीते हैं. बाबूलाल चौधरी ने रालोद प्रत्याशी ब्रजेश चाहर को हराया है. इस विधानसभा में 1620 नोटा को वोट मिले. फतेहपुर सीकरी विधानसभा में 7 प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हो गई, इसमें कांग्रेस के हेमंत चाहर समेत निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं. इन्हें नोटा से भी कम वोट मिले.

फतेहाबाद विधानसभा में 10 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

फतेहाबाद विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी छोटे लाल वर्मा ने जीत दर्ज की है. इस विधानसभा सीट पर 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिनमें से 10 प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हुई है. यहां मतदाताओं ने 2472 बार नोटा का बटन दबाया. यहां पर कांग्रेस के होतम सिंह निषाद समेत अन्य नौ प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं.

खेरागढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भगवान सिंह कुशवाह की जीत हुई है. इस विधानसभा में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिनमें से 11 प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हुई है. इसमें बसपा के प्रत्याशी गंगाधर कुशवाह और रालोद के प्रत्याशी रोतान सिंह के साथ ही कई अन्य दलों के प्रत्याशी शामिल हैं.

एत्मादपुर विधानसभा में सपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त

एत्मादपुर विधानसभा सीट सें 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिनमें से भाजपा के डॉ. धर्मपाल सिंह ने जीत दर्ज की है. यहां पर दूसरे नंबर पर बसपा के प्रबल प्रताप सिंह रहे. एत्मादपुर विधानसभा में 12 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. जिसमें सपा के प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान भी शामिल हैं. एत्मादपुर में लोगों ने 1891 बार नोटा का बटन दबाया. विधानसभा में कांग्रेस की प्रत्याशी शिवानी देवी और आप के प्रत्याशी सुमित सिंह को नोटा से भी कम वोट मिले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: ताजनगरी में एक बार फिर कमल खिला है. सभी नौ विधानसभा सीट भाजपा के खाते में गईं हैं. मतगणना में मिले वोटों की संख्या भी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. जिले की नौ विधानसभा सीट पर 107 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इनमें से सिर्फ 21 प्रत्याशी ही अपनी जमानत बचा पाए हैं, जबकि 82 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.

बड़े दल की बात करें तो सबसे ज्यादा कांग्रेस के आठ प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. सिर्फ खेरागढ़ में कांग्रेस के रामनाथ सिकरवार ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी. खेरागढ़ में बसपा के गंगाधर कुशवाह की भी जमानत जब्त हुई है. एत्मादपुर में सपा के डॉ. वीरेंद्र चौहान और खेरागढ़ के रालोद प्रत्याशी रौतान सिंह की भी जमानत जब्त हो गई.

यह भी पढ़ें: सपा पर श्रीकांत शर्मा ने साधा निशाना, कहा- बातों से नहीं भरता जनता का पेट

आगरा में 10 फरवरी को प्रथम चरण में मतदान हुआ था. यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को हुई. मतगणना में मिले वोटों के मुताबिक, जिले की नौ विधानसभा में 71 ऐसे प्रत्याशी रहे. जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिले हैं. इसमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), निर्दलीय और कुछ अन्य दलों के प्रत्याशी शामिल हैं.

आगरा छावनी विधानसभा में 7 प्रत्याशी की जमानत जब्त

आगरा छावनी विधानसभा में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इनमें से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. जीएस धर्मेश दोबारा जीते हैं. उन्होंने सपा के कुंवरचंद वकील को हराया है. आगरा छावनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिकंदर वाल्मीकि की जमानत नहीं बच पाई. वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम सिंह को नोटा से भी कम वोट मिले हैं.

इसी तरह आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिसमें से भाजपा के योगेंद्र उपाध्याय ने जीत दर्ज करके हैट्रिक बनाई है. इस विधानसभा की बात करें तो यहां पर 7 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. जिसमें कांग्रेस, आप, पीस पार्टी समेत अन्य दल और निर्दल प्रत्याशी शामिल हैं.

आगरा उत्तर विधानसभा में 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

आगरा की उत्तर विधानसभा सीट से 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. यहां से भाजपा के पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने दूसरी बार रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. दूसरे स्थान पर बसपा के शब्बीर अब्बास है. 13 में से 11 प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हो गई. जिसमें सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई दलों के प्रत्याशी शामिल हैं.

इसी तरह आगरा ग्रामीण विधानसभा के चुनाव मैदान में 9 प्रत्याशी उतरे थे. यहां से भाजपा की प्रत्याशी पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है. इस विधानसभा में बसपा और रालोद प्रत्याशी ही अपनी जमानत बचा सके हैं. कांग्रेस और आप के प्रत्याशी समेत 6 अन्य प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हो गई.

बाह विधानसभा में 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

बाह विधानसभा से चुनाव मैदान में 14 प्रत्याशी थे. जिनमें से भाजपा की प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह ने दूसरी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने बसपा के नितिन वर्मा को हराया. बाह विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज दीक्षित और आम आदमी के प्रत्याशी नीरज कुमार को नोटा से भी कम वोट मिले. बाह विधानसभा में 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.

फतेहपुर सीकरी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल चौधरी जीते हैं. बाबूलाल चौधरी ने रालोद प्रत्याशी ब्रजेश चाहर को हराया है. इस विधानसभा में 1620 नोटा को वोट मिले. फतेहपुर सीकरी विधानसभा में 7 प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हो गई, इसमें कांग्रेस के हेमंत चाहर समेत निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं. इन्हें नोटा से भी कम वोट मिले.

फतेहाबाद विधानसभा में 10 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

फतेहाबाद विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी छोटे लाल वर्मा ने जीत दर्ज की है. इस विधानसभा सीट पर 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिनमें से 10 प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हुई है. यहां मतदाताओं ने 2472 बार नोटा का बटन दबाया. यहां पर कांग्रेस के होतम सिंह निषाद समेत अन्य नौ प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं.

खेरागढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भगवान सिंह कुशवाह की जीत हुई है. इस विधानसभा में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिनमें से 11 प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हुई है. इसमें बसपा के प्रत्याशी गंगाधर कुशवाह और रालोद के प्रत्याशी रोतान सिंह के साथ ही कई अन्य दलों के प्रत्याशी शामिल हैं.

एत्मादपुर विधानसभा में सपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त

एत्मादपुर विधानसभा सीट सें 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिनमें से भाजपा के डॉ. धर्मपाल सिंह ने जीत दर्ज की है. यहां पर दूसरे नंबर पर बसपा के प्रबल प्रताप सिंह रहे. एत्मादपुर विधानसभा में 12 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. जिसमें सपा के प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान भी शामिल हैं. एत्मादपुर में लोगों ने 1891 बार नोटा का बटन दबाया. विधानसभा में कांग्रेस की प्रत्याशी शिवानी देवी और आप के प्रत्याशी सुमित सिंह को नोटा से भी कम वोट मिले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.