आगरा: जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र स्थित राजाखेड़ा मार्ग टूला तिवरिया के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है.
घटना गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है. जहां थाना क्षेत्र के राजाखेड़ा मार्ग पर हरिओम शर्मा पुत्र पातीराम शर्मा निवासी बिचोला उम्र 40 वर्ष अपने गांव से आगरा रिश्तेदारी में जा रहे थे. इसी दौरान टूला तिवरिया के पास तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर उनकी बाइक से हो गई और वे सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़े. जहां उनकी मौत हो गई. वहीं, आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शमसाबाद आनंद वीर पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गए.
थाना अध्यक्ष आनंद वीर ने बताया परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढे़ं- चंदौली में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराकर नहर में गिरी कार, 3 भाइयों समेत 4 की मौत