आगरा: जिले के डौकी थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. कार में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. कार चालक सुरजीत कुमार निवासी मऊ लखनऊ तथा राहुल श्रीवास्तव सिंगर प्राईवेट कंपनी लिमिटेड मे ईस्ट बेस्ट जोन प्रभारी को दिल्ली में आयोजित बैठक मे भाग लेने के लिए लखनऊ से रवाना हुए थे. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हिगोट खेरिया के पास पहुंचे, तभी आगे चल रही टूरिस्ट बस में पीछे से टक्कर मार दी.
हादसे में कार चालक सुरजीत कुमार और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई.