ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में मतपेटिका लूटने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एक फरार - आगरा पुलिस

आगरा जिले के थाना जगनेर क्षेत्र के गांव चंदसौरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुए पथराव के बाद लूटी गई मतपेटिका के मुख्य आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन एक भागने में सफल रहा. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मतपेटिका को बरामद कर लिया है और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस मुठभेड़
पुलिस मुठभेड़
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:26 AM IST

आगरा : आगरा जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान हुआ था. जिले के थाना जगनेर क्षेत्र के गांव चंदसौरा में चुनाव के समय बवाल हो गया था. पथराव के बाद मतपेटिका को लूटकर कुछ लोग फरार हो गए थे, तभी से पुलिस आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई थी. आखिर में पुलिस को सफलता मिल गई. मुठभेड़ में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन एक भागने में सफल रहा. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मतपेटिका को बरामद कर लिया है. वहीं घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है.

उदेना मोड़ पर हुई मुठभेड़

जगनेर पुलिस के अनुसार मामले के बाद से पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी. मंगलवार अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक बाइक से दो लोग पुलिस को दिखे. पुलिस को देखकर उन्होंने फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक को दबोच लिया, वहीं एक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.

पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के घुटने में लगी गोली

पुलिस के अनुसार जवाबी फायरिंग में कुमरपाल निवासी नगला पलटू के सीधे पैर के घुटने के गोली लगी. गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके पास से मतपेटिका को बरामद कर लिया. फरार हुए आरोपी का नाम उसने वीरो बताया है. कार्रवाई में घायल आरोपी कुमरपाल को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल आगरा भेजा है. उसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा, बाइक समेत मतपेटिका को बरामद किया गया है.

पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर दर्ज हुआ मामला

दरअसल, चंदासौरा में मतदान के दौरान हुए पथराव के बाद उपद्रवी बूथ संख्या 24 से एक मतपेटिका को लूट ले गए. जिसमें पुलिस ने पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वहीं वायरल वीडियो और पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करते हुए 35 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.

दोबारा होगा चुनाव

चंदसौरा में बूथ संख्या 24 पर हुए पथराव की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गई थी, जिसमें अब वहां फिर से 643 मतदाताओं के लिए 21 अप्रैल को चुनाव कराया जाएगा. प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशलपाल सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में कुमरपाल के पैर के घुटने में गोली लगी है, उसे उपचार के लिए भेजा गया है. उसके कब्जे से मतपेटिका को बरामद कर लिया गया है. वहीं वीरो नाम का एक आरोपी भागने में सफल रहा है. पुलिस बाकी के आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है.

आगरा : आगरा जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान हुआ था. जिले के थाना जगनेर क्षेत्र के गांव चंदसौरा में चुनाव के समय बवाल हो गया था. पथराव के बाद मतपेटिका को लूटकर कुछ लोग फरार हो गए थे, तभी से पुलिस आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई थी. आखिर में पुलिस को सफलता मिल गई. मुठभेड़ में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन एक भागने में सफल रहा. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मतपेटिका को बरामद कर लिया है. वहीं घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है.

उदेना मोड़ पर हुई मुठभेड़

जगनेर पुलिस के अनुसार मामले के बाद से पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी. मंगलवार अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक बाइक से दो लोग पुलिस को दिखे. पुलिस को देखकर उन्होंने फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक को दबोच लिया, वहीं एक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.

पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के घुटने में लगी गोली

पुलिस के अनुसार जवाबी फायरिंग में कुमरपाल निवासी नगला पलटू के सीधे पैर के घुटने के गोली लगी. गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके पास से मतपेटिका को बरामद कर लिया. फरार हुए आरोपी का नाम उसने वीरो बताया है. कार्रवाई में घायल आरोपी कुमरपाल को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल आगरा भेजा है. उसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा, बाइक समेत मतपेटिका को बरामद किया गया है.

पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर दर्ज हुआ मामला

दरअसल, चंदासौरा में मतदान के दौरान हुए पथराव के बाद उपद्रवी बूथ संख्या 24 से एक मतपेटिका को लूट ले गए. जिसमें पुलिस ने पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वहीं वायरल वीडियो और पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करते हुए 35 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.

दोबारा होगा चुनाव

चंदसौरा में बूथ संख्या 24 पर हुए पथराव की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गई थी, जिसमें अब वहां फिर से 643 मतदाताओं के लिए 21 अप्रैल को चुनाव कराया जाएगा. प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशलपाल सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में कुमरपाल के पैर के घुटने में गोली लगी है, उसे उपचार के लिए भेजा गया है. उसके कब्जे से मतपेटिका को बरामद कर लिया गया है. वहीं वीरो नाम का एक आरोपी भागने में सफल रहा है. पुलिस बाकी के आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.