ETV Bharat / state

जगनेर कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पति के एनकाउंटर की सूचना पर पत्नी ने कर ली थी आत्महत्या - जगनेर कांड आगरा

आगरा के जगनेर कांड में पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस एक नामजद समेत दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में 4 पुलिसकर्मी भी निलंबित किये गये थे.

Jagner incident in Agra
Jagner incident in Agra
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 12:36 PM IST

आगरा: जिले के थाना जगनेर कांड के मुख्य आरोपी को जगनेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, इसी मामले में पुलिस आयुक्त आगरा ने घटना की सुबह ही एक एसआई समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था. अब इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल थाना जगनेर क्षेत्र के नौनी के रहने वाले मनोज शर्मा (39) का आरोप है कि 3 अप्रैल की रात को जगनेर पुलिस ने आईपीएल में सट्टेबाजी के नाम पर उठा लिया. चौकी पर लाकर उससे सौदेबाजी करने की कोशिश हुई, नाकाम होने पर उसे थर्ड डिग्री दी गई. पुलिस के गुर्गों ने उसकी पत्नी अनीता को उसके एनकाउंटर होने की सूचना दी, जिससे आहत होकर पत्नी अनीता सदमे में आ गई और कीटनाशक गोलियां खाकर अपनी जान दे दी.

पत्नी के आत्महत्या के बाद ने मनोज ने बताया कि वह नौनी कोल्ड स्टोरेज पर कार्य करता है. 3 तारीख को उसे एक अपरिचित कॉल आया था. फोन पर उससे आईपीएल खेलने की बात कही जा रही थी. उसने मजाक में कॉलर से कहा, 'हां खिलाते हैं'. कॉलर ने उसे 10,000 रुपए लेने के लिए चौराहे पर बुलाया. लेकिन, वह नहीं गया. उसे दो बार फिर से कॉल आया, तो उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद उसे रवि पचौरी का कॉल आया, जिस पर उसके 20 हजार रुपए बाकी थे. रवि ने उसे रैना देवी मंदिर पर बुलाकर पैसा ले जाने को कहा. वह अपने बड़े बेटे को साथ लेकर बाइक से चला गया. वहां खराब रास्ता होने के वह थोड़ी दूर पहले ही बाइक और बेटे को छोड़कर मंदिर को ओर चला गया. यहां रवि और उसके साथियों के साथ पुलिस पहले से ही उसका इंतजार कर रही थी. वहां पहुंचते ही उसे पकड़कर सरेंधि पुलिस पिकेट पर ले आई.

मनोज के अनुसार, रवि और उसके साथियों ने उसको आईपीएल खेलाने वाला सट्टेबाज बताकर पुलिस से गिरफ्तार कराया था. पुलिस चौकी पर पुलिसकर्मी उससे सौदेबाजी करने लगे. उसे छोड़ने के एवज में 2 लाख रुपए की डिमांड की गई, जिसे देने में उसने असमर्थता जताई. मनोज ने इस दौरान पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का भी आरोप लगाया. मनोज ने कहा कि उससे मारपीट कर उसे डरा धमकाकर उससे जुआ, सट्टा खेलाने की बात कबूल करवायी गयी. उसका वीडियो बनाया गया. उधर रवि और उसके साथी उसकी पत्नी को एंकाउटर हो जाने की बात से डराकर पैसे की डिमांड कर रहे थे. इसी बीच रवि ने उसकी पत्नी को एंकाउटर होने की झूठी सूचना दी. इसके बाद उसकी पत्नी ने जहर खा लिया. इधर जब थाने में यह सूचना पहुंची, तो पुलिसकर्मी ने उसे छोड़ दिया.

लेकिन जब पुलिस को पता चला कि मनोज की पत्नी अनीता को पति का एनकाउंटर होने की सूचना दी गई थी, जिससे आहत होकर अनीता आत्महत्या कर ली तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. मामले के गंभीरता को देखते हुए आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रतिंदर सिंह ने एक एसआई समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया. इसके बाद इस मामले में पुलिस ने रवि, काकी और विशाल के साथ ही एक अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया और नामजद काकी और विशाल को गिरफ्तार किया. अब मंगलवार को पुलिस ने चंदसौरा बॉर्डर के पास से मुख्य आरोपी रवि पचौरी पुत्र मुकेश पचौरी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः आगरा में जगनेर कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, पति के एनकाउंटर की सूचना पर पत्नी ने की थी आत्महत्या

आगरा: जिले के थाना जगनेर कांड के मुख्य आरोपी को जगनेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, इसी मामले में पुलिस आयुक्त आगरा ने घटना की सुबह ही एक एसआई समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था. अब इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल थाना जगनेर क्षेत्र के नौनी के रहने वाले मनोज शर्मा (39) का आरोप है कि 3 अप्रैल की रात को जगनेर पुलिस ने आईपीएल में सट्टेबाजी के नाम पर उठा लिया. चौकी पर लाकर उससे सौदेबाजी करने की कोशिश हुई, नाकाम होने पर उसे थर्ड डिग्री दी गई. पुलिस के गुर्गों ने उसकी पत्नी अनीता को उसके एनकाउंटर होने की सूचना दी, जिससे आहत होकर पत्नी अनीता सदमे में आ गई और कीटनाशक गोलियां खाकर अपनी जान दे दी.

पत्नी के आत्महत्या के बाद ने मनोज ने बताया कि वह नौनी कोल्ड स्टोरेज पर कार्य करता है. 3 तारीख को उसे एक अपरिचित कॉल आया था. फोन पर उससे आईपीएल खेलने की बात कही जा रही थी. उसने मजाक में कॉलर से कहा, 'हां खिलाते हैं'. कॉलर ने उसे 10,000 रुपए लेने के लिए चौराहे पर बुलाया. लेकिन, वह नहीं गया. उसे दो बार फिर से कॉल आया, तो उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद उसे रवि पचौरी का कॉल आया, जिस पर उसके 20 हजार रुपए बाकी थे. रवि ने उसे रैना देवी मंदिर पर बुलाकर पैसा ले जाने को कहा. वह अपने बड़े बेटे को साथ लेकर बाइक से चला गया. वहां खराब रास्ता होने के वह थोड़ी दूर पहले ही बाइक और बेटे को छोड़कर मंदिर को ओर चला गया. यहां रवि और उसके साथियों के साथ पुलिस पहले से ही उसका इंतजार कर रही थी. वहां पहुंचते ही उसे पकड़कर सरेंधि पुलिस पिकेट पर ले आई.

मनोज के अनुसार, रवि और उसके साथियों ने उसको आईपीएल खेलाने वाला सट्टेबाज बताकर पुलिस से गिरफ्तार कराया था. पुलिस चौकी पर पुलिसकर्मी उससे सौदेबाजी करने लगे. उसे छोड़ने के एवज में 2 लाख रुपए की डिमांड की गई, जिसे देने में उसने असमर्थता जताई. मनोज ने इस दौरान पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का भी आरोप लगाया. मनोज ने कहा कि उससे मारपीट कर उसे डरा धमकाकर उससे जुआ, सट्टा खेलाने की बात कबूल करवायी गयी. उसका वीडियो बनाया गया. उधर रवि और उसके साथी उसकी पत्नी को एंकाउटर हो जाने की बात से डराकर पैसे की डिमांड कर रहे थे. इसी बीच रवि ने उसकी पत्नी को एंकाउटर होने की झूठी सूचना दी. इसके बाद उसकी पत्नी ने जहर खा लिया. इधर जब थाने में यह सूचना पहुंची, तो पुलिसकर्मी ने उसे छोड़ दिया.

लेकिन जब पुलिस को पता चला कि मनोज की पत्नी अनीता को पति का एनकाउंटर होने की सूचना दी गई थी, जिससे आहत होकर अनीता आत्महत्या कर ली तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. मामले के गंभीरता को देखते हुए आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रतिंदर सिंह ने एक एसआई समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया. इसके बाद इस मामले में पुलिस ने रवि, काकी और विशाल के साथ ही एक अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया और नामजद काकी और विशाल को गिरफ्तार किया. अब मंगलवार को पुलिस ने चंदसौरा बॉर्डर के पास से मुख्य आरोपी रवि पचौरी पुत्र मुकेश पचौरी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः आगरा में जगनेर कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, पति के एनकाउंटर की सूचना पर पत्नी ने की थी आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.