आगराः बाह ब्लॉक क्षेत्र के रुदमली गांव में पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है. पागल कुत्ते ने बुधवार को गांव में खेल रहे दो सगे भाइयों के काट लिया. परिजनों ने घायल बच्चों को सीएचसी केंद्र ले जाकर इलाज कराया. गौरतलब है कि कुछ दिने पहले कुत्ते के काटने से एक बच्चे में रेबीज फैल गया था. बच्चे की आगरा में सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
ग्रामीणों ने बताया कि रुदमुली गांव में इन दिनों पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है. गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. बुधवार को गांव में खेल रहे बच्चे राम(4) पुत्र श्री किशन पर पागल स्वान ने हमला बोल दिया. इसे बचाने आए सगे भाई अमन(6) को भी कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए. उन्होंने कुत्ते को भगाकर दोनों बच्चों को बचाया. परिजनों ने घायल बच्चों को सीएचसी केंद्र ले जाकर इलाज कराया.
वहीं, कुत्ते के आतंक को लेकर चिंतित ग्रामीणों ने एकत्रित होकर करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घेर कर उसे मौत के घाट उतार दिया. गांव में कुत्ते के आतंक एवं बच्चे की हुई मौत से ग्रामीण अपने बच्चों को लेकर भी डरे हुए हैं. उन्होंने गांव में बच्चों एवं ग्रामीणों के रेबीज का परीक्षण कराने एवं आवारा घूम रहे कुत्तों में वैक्सीनेशन कराए जाने की मांग की है.
पढ़ेंः कुत्ते के काटने से बच्चे में फैला रेबीज, इलाज के दौरान मौत