आगरा: जनपद आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर उसे गोली मार दी. इस दौरान प्रेमिका के पेट में गोली लगने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गई. जिसके बाद पुलिस की मदद से उसे इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में गणेश नर्सरी के पास पीड़ित महिला उमा रहती है. शुक्रवार की तड़के उसका पुराना आशिक देव गुर्जर दूसरे की छत फांदकर घर में घुस आया और हंगामा करने लगा. इस दौरान घर वालों ने उसे रोका तो देव ने महिला पर प्रहार किया और उसे गोली मार दी. महिला के पेट में गोली जा लगी और महिला घायल होकर गिर पड़ी. इसके साथ ही आरोपी ने घर में मौजूद अन्य सदस्यों के ऊपर हथियार की बट से हमला कर दिया, जिससे वो भी घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल महिला को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.
यह भी पढ़ें- अवैध कॉलोनियों पर चला बाबा का बुलडोजर
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गणेश नर्सरी के पास रहने वाली महिला हुमा के घर पर उनका पुराना आशिक देव गुर्जर घुस आया था. उसने महिला के पेट में गोली मारी है. महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. आरोपी मौके से फरार हो गया है. उसे पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. बताया जा रहा है कि देव गुर्जर महिला का पुराना आशिक है और महिला की तरफ से बात बंद कर देने पर नाराज आशिक उसके घर पहुंच गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप