ETV Bharat / state

ओवर फ्लो सीवर की गंदगी से सड़क पर जलभराव - jam in agra

आगरा के ताजगंज क्षेत्र के लोगों के लिए वाटर वर्क्स से गंगाजल पहुंचाने के लिए जीवनी मंडी सड़क पर खुदाई कर पाइप लाइन डाली गई थी. पाइप लाइन डालने में लापरवाही बरतने के कारण खुदाई में निकलने वाले मलबे से सीवर लाइन चोक हो गई. सीवर का पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर आ गया. जिससे सड़क पर जलभराव हो गया. जिससे सड़क से रोजाना निकलने वाले हजारों लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

agra
सड़क पर सीवर के पानी से जाम
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 1:33 AM IST

आगराः ताजगंज क्षेत्र के लोगों के लिए वाटर वर्क्स से गंगाजल पहुंचाने के लिए जीवनी मंडी सड़क पर खुदाई कर पाइप लाइन डाली गई थी. पाइप लाइन डालने में लापरवाही बरतने के कारण खुदाई में निकलने वाले मलबे से सीवर लाइन चोक हो गई. सीवर का पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर आ गया. जिससे सड़क पर जलभराव हो गया. जिससे सड़क से रोजाना निकलने वाले हजारों लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव के चलते यहां लंबा जाम भी लग रहा है.

agra
सड़क पर जलभराव से लोग परेशान

सड़क पर बह रही गंदगी
दरअसल, जलकल संस्थान वाटर वर्क्स से ताजगंज के लोगों के लिए गंगाजल की सप्लाई पहुंचाने के लिए पाइप लाइन डाली जा रही थी. जिसके लिए वाटर वर्क्स से जीवनी मंडी चौराहे तक खुदाई की गई थी. जिसकी वजह से करीब 2 महीने से लोगों को धूल मिट्टी और जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. अब जब लगभग पाइप लाइन डालने का काम पूरा हो चुका है. तो ऐसे में क्षेत्रीय लोगों और हजारों राहगीरों के सामने एक और समस्या खड़ी हो गई है. जलकल विभाग ने जो पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई की थी. उसका मलवा सड़क पर ही स्थित सीवर लाइन में चला गया था. जिससे सीवर लाइन चोक हो गई, और सीवर लाइन के चोक होने से उसमें जमा गंदगी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगी.

agra
सड़क पर खुदाई का काम

जाम ने किया हाल बेहाल
सड़क किनारे ठेला लगाने वाले फरमान का कहना है कि काफी समय से यहां पर खुदाई चल रही थी. अब यहां पर पानी की वजह से कीचड़ हो गया है. जिसकी वजह से यहां से निकलने वाले राहगीरों को दिक्कत होती है और जाम की स्थिति भी पैदा होती है. स्थानीय निवासी संजू चौधरी का कहना है कि पाइप लाइन डालने में लापरवाही बरतने पर सीवर ओवरफ्लो हो गया है. जिससे सड़क पर पानी आ गया है. 15 दिन से यहां के लोग और राहगीर इस परेशानी को झेल रहे हैं.

'जल्द ही समस्या का होगा समाधान'
जलकल के जूनियर इंजीनियर आशीष का कहना है सालों पुरानी सीवर लाइन मलबे की वजह से चोक हो गई है. इसके चोक होने की वजह से सड़क पर गंदगी बहने लगी है और जलभराव हो गया है. जिसके लिए बवाग कंपनी के मैनेजर से बात की है. उन्होंने बताया है कि जल्द जेट या सुपर सकर मशीन लगाकर सीवर में फंसे मलबे को निकाला जाएगा.

आगराः ताजगंज क्षेत्र के लोगों के लिए वाटर वर्क्स से गंगाजल पहुंचाने के लिए जीवनी मंडी सड़क पर खुदाई कर पाइप लाइन डाली गई थी. पाइप लाइन डालने में लापरवाही बरतने के कारण खुदाई में निकलने वाले मलबे से सीवर लाइन चोक हो गई. सीवर का पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर आ गया. जिससे सड़क पर जलभराव हो गया. जिससे सड़क से रोजाना निकलने वाले हजारों लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव के चलते यहां लंबा जाम भी लग रहा है.

agra
सड़क पर जलभराव से लोग परेशान

सड़क पर बह रही गंदगी
दरअसल, जलकल संस्थान वाटर वर्क्स से ताजगंज के लोगों के लिए गंगाजल की सप्लाई पहुंचाने के लिए पाइप लाइन डाली जा रही थी. जिसके लिए वाटर वर्क्स से जीवनी मंडी चौराहे तक खुदाई की गई थी. जिसकी वजह से करीब 2 महीने से लोगों को धूल मिट्टी और जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. अब जब लगभग पाइप लाइन डालने का काम पूरा हो चुका है. तो ऐसे में क्षेत्रीय लोगों और हजारों राहगीरों के सामने एक और समस्या खड़ी हो गई है. जलकल विभाग ने जो पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई की थी. उसका मलवा सड़क पर ही स्थित सीवर लाइन में चला गया था. जिससे सीवर लाइन चोक हो गई, और सीवर लाइन के चोक होने से उसमें जमा गंदगी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगी.

agra
सड़क पर खुदाई का काम

जाम ने किया हाल बेहाल
सड़क किनारे ठेला लगाने वाले फरमान का कहना है कि काफी समय से यहां पर खुदाई चल रही थी. अब यहां पर पानी की वजह से कीचड़ हो गया है. जिसकी वजह से यहां से निकलने वाले राहगीरों को दिक्कत होती है और जाम की स्थिति भी पैदा होती है. स्थानीय निवासी संजू चौधरी का कहना है कि पाइप लाइन डालने में लापरवाही बरतने पर सीवर ओवरफ्लो हो गया है. जिससे सड़क पर पानी आ गया है. 15 दिन से यहां के लोग और राहगीर इस परेशानी को झेल रहे हैं.

'जल्द ही समस्या का होगा समाधान'
जलकल के जूनियर इंजीनियर आशीष का कहना है सालों पुरानी सीवर लाइन मलबे की वजह से चोक हो गई है. इसके चोक होने की वजह से सड़क पर गंदगी बहने लगी है और जलभराव हो गया है. जिसके लिए बवाग कंपनी के मैनेजर से बात की है. उन्होंने बताया है कि जल्द जेट या सुपर सकर मशीन लगाकर सीवर में फंसे मलबे को निकाला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.