आगरा: ताजनगरी के एत्मादपुर थाना के मालखाना से लाइसेंसी बंदूक गायब (Licensed Gun Missing in Agra) होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. पीड़ित ने जब बुधवार को मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंदर सिंह से की, तो उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पुलिस थाने के 11 साल पुराने रिकार्ड को खंगाल रही है. जिसके आधार पर ही जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की जाए.
थाने से बार-बार लौटाया गया
पूरा मामला एत्मादपुर के गांव बिहारीपुर का है. आलू किसान रामनिवास ने बताया कि, उसके पिता श्यामवीर सिंह पूर्व प्रधान थे. उन्होंने 14 जुलाई 2012 को चुनाव के समय अपनी लाइसेंसी बंदूक एत्मादपुर थाने में जमा कराई थी. इसके बाद पिता की तबियत खराब हो गई. उन्हें लकवा मार गया था. जिससे उनकी देखेरख में परिवार लग गया. ऐसे में परिवार बंदूक रखने की स्थिति में नहीं था. इसलिए एत्मादपुर थाना से बंदूक लेने नहीं गए. इसके बाद वह कई बार एत्मादपुर थाने बंदूक लेने गया, लेकिन उससे कहा गया कि जिसके नाम बंदूक का लाइसेंस है. उन्हें ही बंदूक दी जाएगी. इसलिए वह बार-बार वापस लौट आता था.
काट रहा हूं थाना के चक्कर
आलू किसान रामनिवास ने पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंदर सिंह को बताया कि 14 मार्च 2021 में उसके पिता श्यामवीर सिंह का निधन हो गया. इस पर उसने वारिस में अपना शस्त्र लाइसेंस बनवाया. 10 मई 2023 को उसका लाइसेंस बन गया. इसके बाद से ही वह अपनी लाइसेंसी बंदूक लेने के लिए एत्मादपुर थाना के चक्कर काट रहा है. पहले तो उसे टहला दिया गया. लेकिन जब उसने प्रार्थना पत्र दिया तो थाने में किसी ने उसका प्रार्थना पत्र रिसीव नहीं किया गया. इसके बाद से वह लगातार चक्कर लगा रहा है. पीड़ित ने बताया कि उसकी लाइसेंसी बंदूक मालखाने में नहीं मिल रही है.
पुलिस कमिश्नर ने दिया आदेश
आगरा पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंदर सिंह ने बुधवार को बताया कि, थाना के मालखाना से लाइसेसी बंदूक गायब होना एक गंभीर मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर पर एत्मादपुर थाना प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही सन 2012 में मालखाने का चार्ज किसके पास था. जब नए मालखाना मुहर्रिर ने चार्ज लिया तो उसने बंदूक ली थी या नहीं. इसलिए पुराने रिकार्डों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. जिसके बाद ही तय होगा कि मुकदमा किसके नाम दर्ज होगा. उन्होंने कहा कि बंदूक नहीं मिलने पर गबन की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
मालखाना से पहले भी हुई है चोरी
आगरा में मालखाना से लाइसेंसी बंदूक चोरी का यह पहला मामला नहीं है. अक्टूबर 2021 में जगदीशपुरा थाना के मालखाने से 25 लाख रुपये चोरी हुए थे. जिसमें पुलिस ने संदेह में सफाई कर्मचारी को पकड़ा था. जिसकी हिरासत में मौत से राजनीति गरमा गई थी. जिसकी वजह से जमकर बवाल भी हो चुका है. इस मामले में कई लोग निलंबित भी किए गए थे. अब बंदूक गायब होने का भी यह पहला मामला नहीं है. पूर्व में करीब एक दशक पहले न्यू आगरा और रकाबगंज थाने में ऐसी घटनाएं हो चुकी है. जिस पर मुकदमे लिखे गए हैं.
यह भी पढ़ें- अतीक के शार्पशूटर कवि की निशानदेही पर पिस्टल और लाइसेंसी बंदूक बरामद
यह भी पढ़ें- मटके और बोतल को टारगेट पर ले रहे दो भाई, भाभी का भी लगा अचूक निशाना, वीडियो वायरल