आगरा: एक मकान मालिक ने चोरी के शक में किरायेदार तीन बच्चों और उनके माता-पिता को तीन दिन तक बंधक बनाकर अमानवीय यातनाएं दीं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीआरवी ने उन्हें मुक्त कराया. मामले में पुलिस ने आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मकान मालिक ने नाबालिग को अमानवीय यातनाएं दी हैं. उसके शरीर पर जगह-जगह गंभीर चोट के निशान हैं. दिल दहला देने वाला यह मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के खेरिया मोड़, सराय ख्वाजा चौकी क्षेत्र का है.
मकान मालिक ने चोरी के शक में अपने किराएदार परिवार को घर में बंधक बना लिया. तीन दिन तक परिवार के सदस्यों को अमानवीय यातनाएं दीं. उन्हें कभी बेल्टों से पीटा तो कभी लात-घूसों से उनकी पिटाई की. तीन दिन तक परिवार के सदस्य हाथ और पैर छूकर मकान मालिक से छोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन मकान मालिक का दिल नहीं पसीजा. वो लगातार किराएदार परिवार पर क्रूरता दिखाता रहा.
इसी बीच रविवार को मकान मालिक की मां की मौत हो गई और वह अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए चला गया. इस दौरान बंधक परिवार ने खिड़की से किसी व्यक्ति से फोन मांग कर पुलिस को फोन लगाया और अपनी आपबीती सुनाई. जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तीसरी मंजिल पर बंद परिवार को मुक्त कराया.
आगरा: पुलिस के हत्थे चढ़े 6 इनामिया बदमाश
मामले की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी मकान मालिक अबरार और उसके भाई को हिरासत में ले लिया है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि इस मामले में पीड़ित परिवार से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.