ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने की मजदूर की हत्या - दबंगों ने की मजदूर की हत्या

आगरा जिले के थाना बाह क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने मजदूर युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. परिजनों की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ थाना बाह में मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मौके पर पुलिस
मौके पर पुलिस
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 6:47 PM IST

आगराः थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चमरौआ में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने मजदूर युवक पर लाठी-डंडों और सरिया से जानलेवा हमला कर दिया. परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान मजदूर युवक की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दबंगों ने की मजदूर की हत्या.

यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि शरीफ खान पुत्र नफीस खान (40) शुक्रवार देर शाम मजदूरी करके वापस घर लौट रहा था. तभी गांव के ही रास्ते पर पुरानी रंजिश को लेकर घात लगाए बैठे नंद किशोर दुबे, कृष्णा, दिलीप और अनुज ने रास्ता रोककर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर लाठी-डंडे, सरिया और कुल्हाड़ी से युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर राहगीरों को आता देख दबंग भाग गए. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचित कर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया.

दो आरोपी गिरफ्तार
गंभीर हालत में चिकित्सकों ने युवक को हायर सेंटर आगरा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया था, जहां शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान घायल मजदूर युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है. वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ेंः-भेड़-बकरियों की तरह ट्रीट होने को तैयार नहीं मुस्लिम महिलाएंः आरिफ मोहम्मद खान

एसपी पूर्वी ने लिया जायजा
सूचना पर शनिवार को एसपी पूर्वी अशोक के वेंकट स्थानीय पुलिस के साथ मृतक के गांव पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दिलीप और नंद किशोर दुबे को गिरफ्तार किया है. दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

पूर्व में भी हुआ था विवाद
मृतक शरीफ खान की पत्नी हसीना ने आरोप लगाया है कि पूर्व में भी हमलावरों ने मारपीट की थी. इसकी रिपोर्ट बाह कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामला रफा-दफा कर दिया था. हमलावर लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसकी शिकायत भी लगातार कोतवाली पुलिस से की जाती रही है, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

आगराः थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चमरौआ में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने मजदूर युवक पर लाठी-डंडों और सरिया से जानलेवा हमला कर दिया. परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान मजदूर युवक की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दबंगों ने की मजदूर की हत्या.

यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि शरीफ खान पुत्र नफीस खान (40) शुक्रवार देर शाम मजदूरी करके वापस घर लौट रहा था. तभी गांव के ही रास्ते पर पुरानी रंजिश को लेकर घात लगाए बैठे नंद किशोर दुबे, कृष्णा, दिलीप और अनुज ने रास्ता रोककर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर लाठी-डंडे, सरिया और कुल्हाड़ी से युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर राहगीरों को आता देख दबंग भाग गए. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचित कर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया.

दो आरोपी गिरफ्तार
गंभीर हालत में चिकित्सकों ने युवक को हायर सेंटर आगरा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया था, जहां शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान घायल मजदूर युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है. वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ेंः-भेड़-बकरियों की तरह ट्रीट होने को तैयार नहीं मुस्लिम महिलाएंः आरिफ मोहम्मद खान

एसपी पूर्वी ने लिया जायजा
सूचना पर शनिवार को एसपी पूर्वी अशोक के वेंकट स्थानीय पुलिस के साथ मृतक के गांव पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दिलीप और नंद किशोर दुबे को गिरफ्तार किया है. दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

पूर्व में भी हुआ था विवाद
मृतक शरीफ खान की पत्नी हसीना ने आरोप लगाया है कि पूर्व में भी हमलावरों ने मारपीट की थी. इसकी रिपोर्ट बाह कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामला रफा-दफा कर दिया था. हमलावर लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसकी शिकायत भी लगातार कोतवाली पुलिस से की जाती रही है, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.