ETV Bharat / state

आगरा: निजी अस्पतालों में हो रहा L1, L2 और L-3 कोरोना मरीजों का इलाज

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसे देखते हुए प्रशासन ने जिले के प्राइवेट अस्पतालों में भी एल-1, एल-2 और एल-3 मरीजों का इलाज हो रहा है. इसके निर्देश सीएम योगी ने दिए थे.

प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज
प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 8:36 PM IST

आगरा: शहर और देहात में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. जिले में 94 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 1517 पहुंच गया है. आने वालों दिनों में संक्रमण और तेज होगा और आंकड़े डराने वाले होंगे. सीएम योगी के निर्देश पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ निजी हॉस्पिटलों में भी वेंटिलेटर और आइसोलेशन की सुविधा शुरू की है. इन निजी हॉस्पिटल्स में सरकार के निर्धारित चार्ज पर कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है.

प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज

अनलॉक-टू की बात की जाए तो ताजनगरी में गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ी है. शहर से देहात तक कोरोना का कोहराम है. ऐसे में गंभीर संक्रमितों के इलाज के लिए एल-3 हॉस्पिटल्स होने चाहिए, जहां गंभीर संक्रमितों को वेंटिलेटर की सुविधा मिल सके. एसएन मेडिकल कॉलेज में 200 बेड हैं. इसके साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने एल-3 लेवल के तीन निजी हॉस्पिटल चिह्नित किए हैं, जहां 200 बेड की व्यवस्था है. इसके साथ ही दो अन्य हॉस्पिटल भी एल-1 और एल-2 लेवल के हैं, जहां कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है.

अधिक वसूली की शिकायत नहीं

आगरा सीएमओ डॉ. आरसी आरसी पांडे ने बताया कि कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने पर निजी हॉस्पिटल में भी बेहतर उपचार की व्यवस्था की है. एल-3 लेवल के नियति हॉस्पिटल, रामरघु हॉस्पिटल और प्रभा ट्रॉमा सेंटर हैं. तीनों निजी हॉस्पिटल की सीएमओ कार्यालय से मॉनिटरिंग की जाती है. निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त हैं. निजी हॉस्पिटल्स में सरकार की गाइडलाइन और निश्चित चार्ज पर कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है. अभी तक निजी हॉस्पिटल्स में भर्ती किसी संक्रमित या उसके परिजन ने अधिक वसूली की शिकायत नहीं की है. यदि ऐसी शिकायत आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्या है एल-वन, एल-टू और एल-3 हॉस्पिटल का गणित

आईएमए (आगरा) प्रेसिडेंट रवि पचौरी ने बताया कि एल-वन पेशेंट वे होते हैं, जो कोरोना संक्रमित होते हैं. मगर लक्षण नहीं होते हैं, जिस हॉस्पिटल में इनका उपचार होता है, वे एल-वन हॉस्पिटल हैं, जिन कोरोना संक्रमित की तबियत गंभीर होती है, उसे एल-2 हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है. एल-3 हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की व्यवस्था होती है.

निजी हॉस्पिटल में इलाज का दैनिक चार्ज

हॉस्पिटल की कैटेगरीसामान्य मरीजगंभीर मरीजबेहद गंभीर
एनएबीएच से मान्य10 हजार रुपये15 हजार रुपये18 हजार रुपये
एनएबीएच से अमान्य08 हजार रुपये13 हजार रुपये15 हजार रुपये

निजी अस्पताल जहां कोरोना का उपचार

अस्पताल का नामश्रेणीक्षमताभर्ती मरीज
नियति हॉस्पिटलL1-L36018
रामरघु हॉस्पिटलL1-L312012
प्रभा हॉस्पिटलL1-L26011
मूलचंद हॉस्पिटलL1-L2100आरक्षित
पुष्पांजलि हॉस्पिटलL12505


उत्तर प्रदेश के टॉप संक्रमित शहर

शहरसंक्रमितों का आंकड़ा
लखनऊ4291
गौतमबुद्ध नगर4251
गाजियाबाद4048
कानपुर2774
मेरठ1774
आगरा1517

(यह आंकड़े 20 जुलाई-2020 में देर रात तक के हैं)

एक नजर इन आंकड़ों पर

  • आगरा में 84 कंटेंटमेंट जोन हैं.
  • आगरा में 35018 सैंपल लिए गए.
  • आगरा में 4.20 % सैंपल पॉजिटिविटी दर.
  • आगरा की 82.94 % क्योरिटी रेट है.

(यह आंकड़े 20 जुलाई-2020 में देर रात तक के हैं)

यूपी की कोरोना कैपिटल रही ताजनगरी में कोरोना संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल है. अनलॉक-2 में संक्रमितों की संख्या के मामले में आगरा आठवें पायदान पर है, जबकि यहां 94 संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में मौत के मामले में आगरा दूसरे स्थान पर है.

आगरा: शहर और देहात में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. जिले में 94 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 1517 पहुंच गया है. आने वालों दिनों में संक्रमण और तेज होगा और आंकड़े डराने वाले होंगे. सीएम योगी के निर्देश पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ निजी हॉस्पिटलों में भी वेंटिलेटर और आइसोलेशन की सुविधा शुरू की है. इन निजी हॉस्पिटल्स में सरकार के निर्धारित चार्ज पर कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है.

प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज

अनलॉक-टू की बात की जाए तो ताजनगरी में गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ी है. शहर से देहात तक कोरोना का कोहराम है. ऐसे में गंभीर संक्रमितों के इलाज के लिए एल-3 हॉस्पिटल्स होने चाहिए, जहां गंभीर संक्रमितों को वेंटिलेटर की सुविधा मिल सके. एसएन मेडिकल कॉलेज में 200 बेड हैं. इसके साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने एल-3 लेवल के तीन निजी हॉस्पिटल चिह्नित किए हैं, जहां 200 बेड की व्यवस्था है. इसके साथ ही दो अन्य हॉस्पिटल भी एल-1 और एल-2 लेवल के हैं, जहां कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है.

अधिक वसूली की शिकायत नहीं

आगरा सीएमओ डॉ. आरसी आरसी पांडे ने बताया कि कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने पर निजी हॉस्पिटल में भी बेहतर उपचार की व्यवस्था की है. एल-3 लेवल के नियति हॉस्पिटल, रामरघु हॉस्पिटल और प्रभा ट्रॉमा सेंटर हैं. तीनों निजी हॉस्पिटल की सीएमओ कार्यालय से मॉनिटरिंग की जाती है. निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त हैं. निजी हॉस्पिटल्स में सरकार की गाइडलाइन और निश्चित चार्ज पर कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है. अभी तक निजी हॉस्पिटल्स में भर्ती किसी संक्रमित या उसके परिजन ने अधिक वसूली की शिकायत नहीं की है. यदि ऐसी शिकायत आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्या है एल-वन, एल-टू और एल-3 हॉस्पिटल का गणित

आईएमए (आगरा) प्रेसिडेंट रवि पचौरी ने बताया कि एल-वन पेशेंट वे होते हैं, जो कोरोना संक्रमित होते हैं. मगर लक्षण नहीं होते हैं, जिस हॉस्पिटल में इनका उपचार होता है, वे एल-वन हॉस्पिटल हैं, जिन कोरोना संक्रमित की तबियत गंभीर होती है, उसे एल-2 हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है. एल-3 हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की व्यवस्था होती है.

निजी हॉस्पिटल में इलाज का दैनिक चार्ज

हॉस्पिटल की कैटेगरीसामान्य मरीजगंभीर मरीजबेहद गंभीर
एनएबीएच से मान्य10 हजार रुपये15 हजार रुपये18 हजार रुपये
एनएबीएच से अमान्य08 हजार रुपये13 हजार रुपये15 हजार रुपये

निजी अस्पताल जहां कोरोना का उपचार

अस्पताल का नामश्रेणीक्षमताभर्ती मरीज
नियति हॉस्पिटलL1-L36018
रामरघु हॉस्पिटलL1-L312012
प्रभा हॉस्पिटलL1-L26011
मूलचंद हॉस्पिटलL1-L2100आरक्षित
पुष्पांजलि हॉस्पिटलL12505


उत्तर प्रदेश के टॉप संक्रमित शहर

शहरसंक्रमितों का आंकड़ा
लखनऊ4291
गौतमबुद्ध नगर4251
गाजियाबाद4048
कानपुर2774
मेरठ1774
आगरा1517

(यह आंकड़े 20 जुलाई-2020 में देर रात तक के हैं)

एक नजर इन आंकड़ों पर

  • आगरा में 84 कंटेंटमेंट जोन हैं.
  • आगरा में 35018 सैंपल लिए गए.
  • आगरा में 4.20 % सैंपल पॉजिटिविटी दर.
  • आगरा की 82.94 % क्योरिटी रेट है.

(यह आंकड़े 20 जुलाई-2020 में देर रात तक के हैं)

यूपी की कोरोना कैपिटल रही ताजनगरी में कोरोना संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल है. अनलॉक-2 में संक्रमितों की संख्या के मामले में आगरा आठवें पायदान पर है, जबकि यहां 94 संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में मौत के मामले में आगरा दूसरे स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.