आगराः जिले के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के तहत गांव पडुआपुरा में किसान पंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान किसान नेता ने सरकार से किसान हित में चंबल सेंचुरी का दायरा कम करने की बात कही है.
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के तहत गांव पडूआपुरा में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा किसान पंचायत का आयोजन हुआ. जिसमें
भारतीय किसान यूनियन भानु के मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार फौजी के पडुआपुरा स्थित आवास पर शुक्रवार को किसान पंचायत का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप मे यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिह ने किया. इस दौरान पंचायत में किसानों की मुख्य समस्याओं पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार को चेताया और उनके जल्द समाधान की मांग की.
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सभी तीन अक्टूबर को प्रदेश कार्यालय इमलिया फिरोजाबाद मे होने वाली महापंचायत में अवश्य पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों की मांग पर सरकार से मांग की कि बाह विधानसभा मे चंबल सेंचुरी एरिया का दायरा कम किया जाय. अन्य प्रदेश मध्यप्रदेश व राजस्थान से दोगुने एरिया पर वन विभाग ने कब्जा कर रखा है. किसानो की निजी भूमि पर भी वन विभाग अपनी मर्जी चलाता है. वहीं वृद्धा पेंशन और बेसहारा पशुओं के आतंक से बर्बाद हो रही किसानों की फसलों और उनकी मौतों को रोकने के लिये सरकार जल्द कोई ठोस कदम उठाये.
इसे भी पढ़ें- ताजनगरी में प्रियंका गांधी की जनसभा और रैली स्थगित, जानें क्या है वजह
भारतीय किसान यूनियन की किसान पंचायत में किसान यूनियन के सदस्य सुनील कुमार फौजी, देवेंद्र परिहार, ब्रजमोहन सिसौदिया, विवेक शास्त्री, सीताराम मुगदल, रामनिवास रघुवंशी, नारायण सिंह, ओमकार परिहार, पुरन कमल सिसौदिया, आसाजीत, मनोज तोमर और जाहर सिंह समेत कई किसान मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- महराजगंज की धरती से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दहाड़, अगर कोई अटैक करे तो भारतीय सेना देगी मुंहतोड़ जवाब