आगराः शहर में जूता कारोबारी की पत्नी अंजलि बजाज की चाकू से गोदकर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या की साजिश अंजलि की बेटी के प्रेमी ने रची थी. उसकी योजना जूता कारोबारी को भी मारने की थी लेकिन वे अपनी इस योजना में कामयाब नहीं हो सके. पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त प्रखर गुप्ता और शीलू को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रखर गुप्ता ने कबूला है कि जूता कारोबारी की हत्या करने की प्लानिंग कर ली थी मगर, दोस्त शीलू से हाथ खडे कर दिए थे इस वजह से वे पीछे हट गए. अंजलि की हत्या कर वे शिमला चले गए थे, वहां से लौटने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम स्थित भावना एरोमा निवासी अंजलि बजाज बीती सात जून को ककरैठा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर से लापता हो गई थीं. इसके बाद आठ जून की देर शाम अंजलि बजाज का शव मिला था. उसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. पुलिस के मुताबिक अंजलि बजाज की बेटी के प्रेमी प्रखर गुप्ता ने गंजडुण्डवारा निवासी शीलू के साथ मिलकर यह हत्याकांड अंजाम दिया था.
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताा कि पूछताछ में अभियुक्त प्रखर गुप्ता ने कबूला है कि अंजलि बजाज की हत्या की साजिश उसने 20 दिन पहले रच ली थी. प्रेमिका ने उसे बताया था कि अंजलि ने उसे धमकी दी है कि प्रखर गुप्ता से बात करना और मिलना बंद नहीं किया तो उसे पॉक्सो एक्ट में जेल भिजवा देगी. इस पर उसने बेटी की मदद से अंजलि की हत्या की साजिश रची. उसने दोस्त शीलू को इसके लिए तैयार किया. प्रखर ने कारोबारी की बेटी के मोबाइल से अंजलि को जंगल से लोकेशन भेजी थी और बुलाया था. अंजलि ने इसकी जानकारी पति और देवर को दी. पति उदित के साथ अंजलि जंगल में पहुंची. इस बीच बेटी ने पिता को फोन कर अलग बुलाया. उदित पत्नी अंजलि को छोड़कर चले गए. इस दौरान प्रखर अंजलि के सामने आ गया और उसने चाकू से गोंदकर व गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक दोनों की उदित की भी हत्या करने का प्लान था लेकिन ऐन वक्त पर दोस्त शीलू पीछे हट गया. इसके बाद दोनों वहां से भाग गए. अंजलि की हत्या के बाद प्रखर लगातार अपनी नाबालिग प्रेमिका से बात कर रहा था. उसने कहा कि, काम हो गया है. अंजलि की हत्या करके लांग ड्राइव पर निकल गए हैं. जल्द ही उससे मिलेगा. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः हापुड़ में युवक ने लाठी से पीटकर कुतिया को मार डाला, युवती ने दर्ज कराया मुकदमा