आगराः कमला नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात ताले ठीक करने के बहाने घर में घुसकर चोरी और ठगी की घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गुजरात और मध्य प्रदेश के रहने वाले इन चारों युवकों ने जिले के कई क्षेत्रों में हुईं घटनाओं को भी कबूला है. पुलिस ने इनके पास से 700 ग्राम नशीला पाउडर और आभूषण भी बरामद किए हैं.
ताजनगरी में अपराध का ग्राफ बड़ी तेजी से बढ़ा है. कमला नगर पुलिस के हत्थे चढ़े चारों शातिर बदमाशों का पुलिस ने आपराधिक इतिहास भी खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस के मुताबिक इन चारों बदमाशों पर आगरा में चार मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अन्य जनपदों में भी आपराधिक इतिहास ढूंढने का प्रयास कर रही है.
ये घटनाएं कबूलीं
- थाना हरीपर्वत के विजय नगर के मकान में अलमारी का ताला सही करने के बहाने चोरी.
- थाना कमला नगर क्षेत्र में महिला को बहला-फुसलाकर उनके साथ आभूषणों की ठगी.
- थाना न्यू आगरा क्षेत्र में रेकी कर मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देना.
पुलिस ने जिन चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, वे चारों उत्तर प्रदेश के बाहर के रहने वाले हैं. उनमें जगदीश और पहलवान सूरत गुजरात के रहने वाले हैं. तीरथ और निर्मल बड़वानी मध्यप्रदेश के निवासी हैं. पुलिस ने चारों शातिरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.