आगरा: जिले में जेई द्वारा बीटेक की एक छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुराचार करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी जेई को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला थाना हरीपर्वत क्षेत्र का है, जहां बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा की मुलाकात विक्रम सिंह से एक शादी समारोह में हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई और मुलाकातें होने लगीं. कुछ समय बाद जल निगम आगरा में कार्यरत विक्रम सिंह ने छात्रा को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किया.
छात्रा का आरोप है कि नवंबर 2019 में जब उसे अपने गर्भवती होने की जानकारी मिली, तो उसने विक्रम को इस बारे में बताया. विक्रम उसके गर्भवती होने के बारे में जानकर शादी की बात से टालमटोल करने लगा. कुछ समय बाद विक्रम ने फिर से शादी का झांसा देकर उसे गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे गर्भपात हो गया.
छात्रा का आरोप है कि आरोपी के पिता सुंदरलाल ने भी उससे 2020 में अपने बेटे के साथ शादी कराने की बात कही थी, लेकिन वह भी अपनी बात से मुकर गए. छात्रा का कहना है अब विक्रम का पिता और उसका भाई दोनों ही उसका मानसिक शोषण कर रहे हैं और पिता से दहेज के नाम पर 30 लाख रुपये मांग रहे हैं.
पीड़ित छात्रा ने विक्रम उसके पिता और उसके भाई से आजिज आकर थाना हरी पर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में हरीपर्वत पुलिस ने आरोपी को रविवार को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.