ETV Bharat / state

आगरा: टप्पेबाजों ने बातों में उलझाकर उड़ाए लाखों के गहने, घटना सीसीटीवी में कैद - आगरा पुलिस

उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को टप्पेबाजों ने एक ज्वेलर्स को निशाना बनाया. टप्पेबाजों ने ज्वेलर्स को बातों में उलझाया और लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. इसके बाद पीड़ित ज्वेलर्स ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

agra news
ज्वेलर्स को बातों में उलझाकर उड़ाए लाखों के गहने.
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 9:11 AM IST

आगरा: ताजनगरी में शुक्रवार को पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर टप्पेबाजों ने एक ज्वेलर्स को निशाना बनाया. टप्पेबाजों ने ज्वेलर्स को बातों में उलझाया और लाखों रुपये के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए. शातिरों की करतूत ज्वैलरी शॉप के सीसीटीवी में कैद हो गई. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

  • आगरा के सदर थाना क्षेत्र में टप्पेबाजों ने एक ज्वेलर्स को निशाना बनाया.
  • टप्पेबाज ज्वेलर्स को बातों में उलझाकर लाखों रुपये के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए.
  • टप्पेबाजों की करतूत सीसीटीवी में कैद, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी.


मामला सदर थाना क्षेत्र के शहीद नगर का है. शहीद नगर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर गुप्ता ज्वेलर्स की दुकान है. पीड़ित ज्वेलर्स शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि दोपहर में दो युवक आए. दोनों ज्वेलर्स से सोने के आभूषण दिखाने को कहा. सोने के आभूषण दिखाने पर युवकों ने सोने की अंगूठी और पेंडल दिखाने की बात कही. इस दौरान टप्पेबाजों ने ज्वेलर्स को बातों में उलझाया और पेंडल पसंद करके एक हजार रुपये देकर एक घंटे में पेंडल ले जाने की बात कहकर चले गए.

पीड़ित ज्वेलर्स शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि डिब्बा चेक किया तो उसमें से एक छोटा डिब्बा गायब था, जिसमें 50-60 ग्राम सोना था. सोने की कीमत लाखों रुपये है. पीड़ित ने तत्काल पुलिस को टप्पेबाजों की करतूत की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन टप्पेबाज तब तक फरार हो गए थे.

मास्क और कैप लगाकर आए टप्पेबाज ज्वैलरी शॉप पर आए और ठगी करके फरार हो गए. टप्पेबाजों की करतूत का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस अब इस वीडियो को स्थानीय दुकानदार और ज्वैलर्स से साझा किया, जिससे टप्पेबाजों को पकड़ा जा सके.

आगरा: ताजनगरी में शुक्रवार को पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर टप्पेबाजों ने एक ज्वेलर्स को निशाना बनाया. टप्पेबाजों ने ज्वेलर्स को बातों में उलझाया और लाखों रुपये के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए. शातिरों की करतूत ज्वैलरी शॉप के सीसीटीवी में कैद हो गई. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

  • आगरा के सदर थाना क्षेत्र में टप्पेबाजों ने एक ज्वेलर्स को निशाना बनाया.
  • टप्पेबाज ज्वेलर्स को बातों में उलझाकर लाखों रुपये के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए.
  • टप्पेबाजों की करतूत सीसीटीवी में कैद, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी.


मामला सदर थाना क्षेत्र के शहीद नगर का है. शहीद नगर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर गुप्ता ज्वेलर्स की दुकान है. पीड़ित ज्वेलर्स शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि दोपहर में दो युवक आए. दोनों ज्वेलर्स से सोने के आभूषण दिखाने को कहा. सोने के आभूषण दिखाने पर युवकों ने सोने की अंगूठी और पेंडल दिखाने की बात कही. इस दौरान टप्पेबाजों ने ज्वेलर्स को बातों में उलझाया और पेंडल पसंद करके एक हजार रुपये देकर एक घंटे में पेंडल ले जाने की बात कहकर चले गए.

पीड़ित ज्वेलर्स शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि डिब्बा चेक किया तो उसमें से एक छोटा डिब्बा गायब था, जिसमें 50-60 ग्राम सोना था. सोने की कीमत लाखों रुपये है. पीड़ित ने तत्काल पुलिस को टप्पेबाजों की करतूत की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन टप्पेबाज तब तक फरार हो गए थे.

मास्क और कैप लगाकर आए टप्पेबाज ज्वैलरी शॉप पर आए और ठगी करके फरार हो गए. टप्पेबाजों की करतूत का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस अब इस वीडियो को स्थानीय दुकानदार और ज्वैलर्स से साझा किया, जिससे टप्पेबाजों को पकड़ा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.