ETV Bharat / state

2.80 लाख के आभूषण किए पार, चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 11:51 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बदमाशों ने एक दुकान से 2.80 लाख रुपए के गहने चुरा लिए. हालांकि चोरों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद
चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद

आगराः जिले में आभूषण खरीदने के बहाने आए चोर 2.80 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

एत्मादपुर की घटना
घटना जिले के एत्मादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र की है. यहां मुख्य बाजार में सचिन ज्वेलर्स के नाम से सचिन गुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता निवासी रामनगर खंदौली की सोने-चांदी आभूषण की दुकान है. गुरुवार शाम करीब 4 बजे दुकान पर दो युवक सोने के आभूषण खरीदने पहुंचे. आभूषण दिखाते समय चोरों ने चुपके से कुछ आभूषण पार कर दिए और दुकान से चले गए. आभूषण वापस रखते समय दुकानदार को जानकारी हुई. पीड़ित दुकानदार सचिन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने दोनों चोरों को आभूषण दिखाए थे. उन्होंने गुमराह कर 2.80 लाख रुपए के आभूषण चुरा लिया.

सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद
सचिन गुप्ता की दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज में दो युवक चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित ज्वेलर्स सचिन गुप्ता ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष खंदौली अरविंद निर्वाल का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों चोरों के साफ चेहरे नजर आ रहे हैं. घटना का जल्द अनावरण कर दिया जाएगा.

आगराः जिले में आभूषण खरीदने के बहाने आए चोर 2.80 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

एत्मादपुर की घटना
घटना जिले के एत्मादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र की है. यहां मुख्य बाजार में सचिन ज्वेलर्स के नाम से सचिन गुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता निवासी रामनगर खंदौली की सोने-चांदी आभूषण की दुकान है. गुरुवार शाम करीब 4 बजे दुकान पर दो युवक सोने के आभूषण खरीदने पहुंचे. आभूषण दिखाते समय चोरों ने चुपके से कुछ आभूषण पार कर दिए और दुकान से चले गए. आभूषण वापस रखते समय दुकानदार को जानकारी हुई. पीड़ित दुकानदार सचिन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने दोनों चोरों को आभूषण दिखाए थे. उन्होंने गुमराह कर 2.80 लाख रुपए के आभूषण चुरा लिया.

सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद
सचिन गुप्ता की दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज में दो युवक चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित ज्वेलर्स सचिन गुप्ता ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष खंदौली अरविंद निर्वाल का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों चोरों के साफ चेहरे नजर आ रहे हैं. घटना का जल्द अनावरण कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.