ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर में हुए IED ब्लास्ट में आगरा के लाल संतोष शहीद - आगरा के गांव पुरा भदौरिया के संतोष कुमार शहीद

जम्मू-कश्मीर के अखनूर के प्लांवाला सेक्टर में रविवार को नियंत्रण रेखा के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में आगरा के रहने वाले संतोष कुमार शहीद हो गए. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.

आगरा के लाल संतोष शहीद
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 2:36 AM IST

आगरा: जम्मू-कश्मीर के अखनूर के प्लांवाला सेक्टर में रविवार को नियंत्रण रेखा के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में बाह के गांव पुरा भदौरिया के रहने वाले संतोष कुमार शहीद हो गए. जिला प्रशासन ने रविवार देर शाम उनके परिजनों को यह जानकारी दी. इसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

सोमवार को गांव आ सकता है पार्थिव शरीर
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा पेट्रोलिंग के दौरान सेना के वाहन के आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से हुआ. धमाका नियंत्रण रेखा के पास हुआ था. इस धमाके में संतोष कुमार शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अखनूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बाद में उधमपुर के कमान अस्पताल में एयरलिफ्ट कर दिया गया. धमाके के बाद सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. संतोष कुमार को भी उधमपुर के अस्पताल में लाया गया. सोमवार को देर शाम पार्थिव शरीर पैतृक गांव आ सकता है.

etv bharat
शहीद संतोष के गांव में पसरा सन्नाटा.

यह भी पढ़ें: अयोध्या फैसला : AIMPLB दाखिल करेगा पुनर्विचार याचिका, मस्जिद के लिए दूसरी जगह मंजूर नहीं

शहीद हवलदार संतोष कुमार के बड़े भाई दिनेश सिंह ने बताया कि संतोष की पत्नी विमला बच्चों के साथ आगरा में रहती हैं. संतोष कुमार की दो बेटियां और एक बेटा है. शनिवार शाम को संतोष से फोन पर बात हुई थी.

घर में मचा कोहराम, गांव में पसरा सन्नाटा
शहीद हवलदार संतोष कुमार तीन भाइयों में छोटे हैं. बड़े भाई लालजी भदौरिया और दिनेश भदौरिया दोनों किसान हैं. रविवार देर शाम एसडीएम ने बाह टीम के साथ शहीद हवलदार संतोष कुमार के पैतृक गांव पहुंचकर यह दुखद खबर दी. इस जानकारी से घर में कोहराम मच गया. शहीद संतोष कुमार अक्टूबर माह में छुट्टी पर घर आए थे.

आगरा: जम्मू-कश्मीर के अखनूर के प्लांवाला सेक्टर में रविवार को नियंत्रण रेखा के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में बाह के गांव पुरा भदौरिया के रहने वाले संतोष कुमार शहीद हो गए. जिला प्रशासन ने रविवार देर शाम उनके परिजनों को यह जानकारी दी. इसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

सोमवार को गांव आ सकता है पार्थिव शरीर
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा पेट्रोलिंग के दौरान सेना के वाहन के आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से हुआ. धमाका नियंत्रण रेखा के पास हुआ था. इस धमाके में संतोष कुमार शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अखनूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बाद में उधमपुर के कमान अस्पताल में एयरलिफ्ट कर दिया गया. धमाके के बाद सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. संतोष कुमार को भी उधमपुर के अस्पताल में लाया गया. सोमवार को देर शाम पार्थिव शरीर पैतृक गांव आ सकता है.

etv bharat
शहीद संतोष के गांव में पसरा सन्नाटा.

यह भी पढ़ें: अयोध्या फैसला : AIMPLB दाखिल करेगा पुनर्विचार याचिका, मस्जिद के लिए दूसरी जगह मंजूर नहीं

शहीद हवलदार संतोष कुमार के बड़े भाई दिनेश सिंह ने बताया कि संतोष की पत्नी विमला बच्चों के साथ आगरा में रहती हैं. संतोष कुमार की दो बेटियां और एक बेटा है. शनिवार शाम को संतोष से फोन पर बात हुई थी.

घर में मचा कोहराम, गांव में पसरा सन्नाटा
शहीद हवलदार संतोष कुमार तीन भाइयों में छोटे हैं. बड़े भाई लालजी भदौरिया और दिनेश भदौरिया दोनों किसान हैं. रविवार देर शाम एसडीएम ने बाह टीम के साथ शहीद हवलदार संतोष कुमार के पैतृक गांव पहुंचकर यह दुखद खबर दी. इस जानकारी से घर में कोहराम मच गया. शहीद संतोष कुमार अक्टूबर माह में छुट्टी पर घर आए थे.

Intro:आगरा।
जम्मू जिले के अखनूर में प्लांवाला सेक्टर में रविवार को नियंत्रण रेखा के करीब हुए आईईडी धमाके में
ताजनगरी के लाल हवलदार संतोष कुमार शहीद हो गए। हवलदार संतोष कुमार के साथ ही आईईडी ब्लास्ट में 2 और जवान घायल हुए हैं। इस बारे में सेना की ओर से आगरा जिला प्रशासन को सूचना दी है। जिला प्रशासन ने रविवार देर शाम संतोष कुमार के परिजनों को सूचना दे दी। एसडीएम बाह खुद शहीद संतोष कुमार के गांव पुरा भदौरिया, बाह पहुंचे। सोमवार देर शाम तक शहीद संतोष कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव आ सकता है।
Body:रक्षा सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा पेट्रोलिंग के दौरान सेना के वाहन के आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से हुआ। जहां धमाका हुआ, वह जगह नियंत्रण रेखा पर है। इस धमाके में हवलदार संतोष कुमार शहीद हो गए और 2 घायल जवान घायल हुए हैं। जिन्हें भी उपचार के लिए अखनूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें उधमपुर के कमान अस्पताल में एयरलिफ्ट कर दिया गया। धमाके के बाद सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। संतोष कुमार को भी उधमपुर के अस्पताल में लाया गया।

दो बेटियां और बेटा संग पत्नी रहती हैं आगरा
शहीद हवलदार संतोष कुमार के परिवार के कौशलेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि, जब प्रशासन ने शहीद होने की सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग जमा हो गए। शहीद संतोष कुमार के बड़े भाई दिनेश सिंह ने बताया कि, भाई की पत्नी आगरा में रहती हैं। संतोष कुमार के दो बेटियां और एक बेटा है। सभी बच्चे पढ़ते हैं। इसलिए संतोष कुमार की पत्नी विमला उन्हें लेकर आगरा में रहती है। अभी परिवार के लोगों ने उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

घर में मचा कोहराम, गांव में सन्नाटा
शहीद हवलदार संतोष कुमार तीन भाईयों में छोटे हैं। बड़े भाई लालजी भदौरिया और दिनेश भदौरिया है। दोनों भाई किसान हैं। रविवार देर शाम एसडीएम बाह टीम के साथ शहीद हवलदार संतोष कुमार के पैतृक गांव पुरा भदौरिया पहुंच गए। उन्होंने सेना से मिली सूचना की जानकारी दी। इससे घर में कोहराम मच गया। Conclusion:शहीद संतोष कुमार एक अक्टूबर माह में छुट्टी पर घर आएं। भाई दिनेश कुमार ने बताया कि, शनिवार शाम संतोष कुमार से फोन पर बात हुई थी। उससे खेत में खड़ी फसल और गेंहू व आलू की बुवाई पर बातचीत हुई थी।

.......
आगरा से बाह 85 km दूर है। और वहां पर अपना साथी भी नहीं है। गांव में लाइट नहीं होने की वजह से कोई वीडियो या बाइट नहीं हुई है। फोटो अरेंज करके भेजा है। ‌

.......
Shyamvir Singh
Agra
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.