ETV Bharat / state

आगरा: प्रधान, सचिव ने की मनमानी, एसडीएम ने दिया ये आदेश

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 12:30 AM IST

आगरा में ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर मानकों के विपरीत और घटिया क्वालिटी के सामान से शौचालय का निर्माण करा दिया. कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने इस काम को रोकने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद छत ढलैया का काम कर दिया गया. शिकायत मिलने पर एसडीएम खेरागढ़ अंकुर कौशिक ने पहुंचकर खंड विकास अधिकारी को भुगतान रोकने और सात दिन के अंदर फिर से मानकों के अनुसार निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं.

agra news
शौचालय की छत में सरिया कम लगी थी एवं कार्य मानक के अनुरूप नहीं था.

आगरा: ग्राम प्रधान और स्थानीय अधिकारी मानकों को ठेंगा दिखाकर सरकारी निर्माण कार्यों में धांधली और घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर सरकारी धन का गबन कर रहे हैं. इस पर उच्चाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सामुदायिक शौचालय के निर्माण को रोकने और निर्माण कार्य की गुणवत्ता को तय दिनों में सही कराने का नोटिस जारी किया है.

काम रोकने के आदेश के बावजूद करा दी छत की ढलाई

सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी सरकारी निर्माण में धांधली कर सरकारी धन के गबन करने का खेल करने में ग्राम प्रधान और स्थानीय अधिकारी लगे हुए हैं. इसका संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय के निर्माण को रोकने और निर्माण कार्य की गुणवत्ता को सात दिवस में सही कराने का आदेश दिया है. मामला आगरा जनपद की खैरागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत लखनपुरा का है. इस गांव के रहने वाले दीपक ने सामुदायिक शौचालय में घटिया किस्म की सामग्री प्रयोग में लाने की शिकायत की थी. इस पर 16 सितंबर को अवर अभियंता, सहायक विकास अधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय छत की ढलाई का कार्य प्रगति पर था. इसमें शौचालय की छत में सरिया कम लगी थी एवं कार्य मानक के अनुरूप नहीं था.

खंड विकास अधिकारी खेरागढ़ को सख्त निर्देश

शिकायत मिलने के बाद कार्यस्थल पर काम रोकने के निर्देश दिए गए थे, परंतु संबंधित सचिव ने छत की ढलाई का कार्य पूर्ण करा दियाा. इसके बाद ग्रामीणों ने फिर से शिकायत की. शिकायत पर एसडीएम खेरागढ़ अंकुर कौशिक ने संज्ञान लेते हुए बीते 23 अक्टूबर को गांव में पहुंच कर जानकारी ली. लापरवाही पर एसडीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए खंड विकास अधिकारी खेरागढ़ को निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय का भुगतान रोकने और निर्माण कार्य की गुणवत्ता को सात दिन में ठीक कराने का आदेश दिया है.

शिकायतकर्ता की शिकायत पर बीते माह जांच करने के बाद भी निर्माण कार्य करा दिया गया. इसका भुगतान रोकने और खराब कार्य को सात दिवस में ठीक कराने का नोटिस जारी किया गया है.

-अंकुर कौशिक, एसडीएम खेरागढ़

आगरा: ग्राम प्रधान और स्थानीय अधिकारी मानकों को ठेंगा दिखाकर सरकारी निर्माण कार्यों में धांधली और घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर सरकारी धन का गबन कर रहे हैं. इस पर उच्चाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सामुदायिक शौचालय के निर्माण को रोकने और निर्माण कार्य की गुणवत्ता को तय दिनों में सही कराने का नोटिस जारी किया है.

काम रोकने के आदेश के बावजूद करा दी छत की ढलाई

सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी सरकारी निर्माण में धांधली कर सरकारी धन के गबन करने का खेल करने में ग्राम प्रधान और स्थानीय अधिकारी लगे हुए हैं. इसका संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय के निर्माण को रोकने और निर्माण कार्य की गुणवत्ता को सात दिवस में सही कराने का आदेश दिया है. मामला आगरा जनपद की खैरागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत लखनपुरा का है. इस गांव के रहने वाले दीपक ने सामुदायिक शौचालय में घटिया किस्म की सामग्री प्रयोग में लाने की शिकायत की थी. इस पर 16 सितंबर को अवर अभियंता, सहायक विकास अधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय छत की ढलाई का कार्य प्रगति पर था. इसमें शौचालय की छत में सरिया कम लगी थी एवं कार्य मानक के अनुरूप नहीं था.

खंड विकास अधिकारी खेरागढ़ को सख्त निर्देश

शिकायत मिलने के बाद कार्यस्थल पर काम रोकने के निर्देश दिए गए थे, परंतु संबंधित सचिव ने छत की ढलाई का कार्य पूर्ण करा दियाा. इसके बाद ग्रामीणों ने फिर से शिकायत की. शिकायत पर एसडीएम खेरागढ़ अंकुर कौशिक ने संज्ञान लेते हुए बीते 23 अक्टूबर को गांव में पहुंच कर जानकारी ली. लापरवाही पर एसडीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए खंड विकास अधिकारी खेरागढ़ को निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय का भुगतान रोकने और निर्माण कार्य की गुणवत्ता को सात दिन में ठीक कराने का आदेश दिया है.

शिकायतकर्ता की शिकायत पर बीते माह जांच करने के बाद भी निर्माण कार्य करा दिया गया. इसका भुगतान रोकने और खराब कार्य को सात दिवस में ठीक कराने का नोटिस जारी किया गया है.

-अंकुर कौशिक, एसडीएम खेरागढ़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.