आगरा: जिले में कोरोना संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल होता दिख रहा है. लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा भी 73 हो गया है. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने सैन और सविता समाज के साथ बैठक करके सैलून खोलने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. अब हर सैलून पर ग्राहकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. पीपीई किट पहनकर के सेविंग और बालों की कटिंग होगी. ऐसे तमाम नए इंतजाम को लेकर जिला प्रशासन ने दिशा-निर्देश दिए हैं.
एडीएम ने दी जानकारी
एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि बैठक के बाद सैलून खोलने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए और पीपीई किट पहन कर दुकानदार सेविंग और कटिंग करेंगे. सभी ग्राहकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. शहर में 21 जून से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी. ग्रामीण क्षेत्र में भी इस व्यवस्था को लागू किया जा सकता है.
जारी हुई गाइड लाइन
दुकानदार सैलून पर आने वाले ग्राहक का आधार कार्ड नंबर मोबाइल नंबर अंकित करेंगे.
सैलून के गेट पर प्रत्येक ग्राहक की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
प्रत्येक सैलून में यूज एंड थ्रो टॉवल का उपयोग किया जाएगा.
प्रत्येक प्रत्येक सैलून में दुकानदार 2 सीट पर कर काम सकेंगे.
नगर क्षेत्र के सभी सैलून सप्ताह में गुरुवार को बन्द रहेंगे.
प्रत्येक दुकानदार हाथों में ग्लब्स, मुंह पर मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें.