आगराः ताजनगरी में एसपी क्राइम के कार्यालय में भी 'क्राइम' हो गया. एसपी क्राइम के कार्यालय की अलमारी से एक इंस्पेक्टर और एक दारोगा की जांच की पत्रावलियां गायब हैं. एसपी क्राइम कार्यालय में तैनात आरक्षी ने शाहगंज थाना में एफआईआर दर्ज करा दी. इसके बाद महकमे की बदनामी के डर से मामला दबा दिया गया. अब जब मामला खुला तो पुलिस महकमा में खलबली मच गई. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि एफआईआर के साथ ही मामले की जांच एसपी ग्रामीण पश्चिम को दी है. सभी पहलुओं से जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट में जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एक मार्च की रात हुई चोरी
बता दें कि ट्रैफिक लाइन के बराबर में एसपी क्राइम का कार्यालय है. कार्यालय में चोरी की घटना एक मार्च की रात की बताई गई है. शाहगंज थाना में एसपी क्राइम कार्यालय में तैनात आरक्षी जितेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है. वादी आरक्षी जितेंद्र सिंह ने तहरीर में लिखा है कि, दो मार्च सुबह साढ़े नौ बजे कार्यालय पहुंचा तो कार्यालय के ताले पर चोट का निशान थे. शक होने पर कार्यालय की अलमारी की जांच की तो उसमें से पत्रावलियां गायब थीं. अलमारी के दरवाजे पर पैरों से लात मारने के निशान भी बने मिले हैं.
राॅड से बंद होती थी अलमारी
शाहगंज थाना पुलिस के मुताबिक कार्यालय में रखी अलमारी का ताला खराब स्थिति में था. अलमारी एक लोहे की बड़ी राॅड से लाॅक की जाती है. अलमाारी पर खरोंच और खिंचाव के निशान मिले हैं. अलमारी से जो पत्रावलियां गायब हैं, वे इंस्पेक्टर बीएस भाटी और एक महिला उप निरीक्षक से संबंधित जांच की हैं. एफआईआर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराई गई है. जिसकी जांच की जा रही है.
एसएसपी को प्रेषित करने से पहले गायब
मामला अछनेरा थाने का है. यहां पर पत्नी ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी विवेचक महिला दारोगा थी. इस मामले में विवेचक और आरोपित पक्ष के बीच रिश्वत की बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया था. इस पर एसएसपी बबलू कुमार ने तत्कालीन एसपी क्राइम राजेश सोनकर को महिला दारोगा और तत्कालीन इंस्पेक्टर अछनेरा बीएस भाटी की जांच सौंपी गई थी. इसकी जांच पूरी हो चुकी थी. इसकी रिपोर्ट एसएसपी को प्रेषित की जानी थी. मगर, उससे पहले ही पत्रावलियां गायब हो गई हैं.
यह भी पढ़ेंः