आगराः जनपद के थाना बाह (bah) क्षेत्र के अंतर्गत मिडकौली गांव में पति की दूसरी शादी का विरोध करने पर ससुरालियों ने महिला को लात-घूंसों और डंडों से पीटा. घायल महिला थाने पहुंची. पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया और आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी गई है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के मिडकौली गांव में एक विवाहिता के साथ उसके पति एवं ससुराल के लोगों मारपीट और उत्पीड़न करते थे. महिला ने अपने साथ हो रहे उत्पीड़न और मारपीट की शिकायत थाना बाह में दर्ज कराई थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित महिला का आरोप है कि गुरुवार की रात को ससुरालियों ने एकत्रित होकर महिला के साथ मारपीट की थी जिस पर महिला ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को मारपीट की जानकारी दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ससुरालियों को समझा-बुझाकर वापस चली गई. पुलिस से शिकायत के बाद आक्रोशित पति एवं ससुरालियों ने शुक्रवार को पीड़िता के साथ लात-घूसों और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और जान से मारने का प्रयास किया.
थाने पहुंची महिला
किसी तरह अपनी जान बचाकर घायल अवस्था में थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति दूसरी शादी रचाना चाहता है. इसे लेकर ही वह उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करता है. इसमें उसकी सास कालिंदी देवी, उसका जेठ विजेंद्र और आकाश पुत्र विजेंद्र सिंह भी साथ देते हैं. महिला का दावा है कि उसके जेठ ने भी दूसरी शादी की है. जेठ बिजेंद्र की दूसरी पत्नी की बहन के साथ उसका पति शादी करना चाहता है. इसे लेकर ही वह उसका उत्पीड़न कर रहा है. पीड़ित महिला पर एक 10 वर्ष का बेटा भी है लेकिन अब ये सभी ससुरालीजन महिला को घर में नहीं रखना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ेंः योगी के नेतृत्व में ही भाजपा लड़ेगी 2022 का विधानसभा चुनाव
जान को खतरा
महिला ने दबंग ससुरालियों से अपनी जान को खतरा बताया है. घर में ना घुसने की धमकी तक दी गई है. घायल पीड़िता की तहरीर और शिकायत पर थाना बाह पुलिस ने उसे सीएचसी केंद्र बाह में इलाज को भर्ती कराया. यहां से चिकित्सकों ने घायल महिला को हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी मगर आरोपी फरार बताए गए हैं. इस पूरे मामले की जांच कर रही है.