आगरा : डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में व्यक्तिगत ( प्राइवेट) परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल 2021 तक व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. 15 अप्रैल-2021 तक ₹1000 के विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे.
कुलपति प्रो. अशोक मित्तल का कहना है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में यह वर्णित है कि सभी को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलना चाहिए. हमारा विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्य की पूर्ति करता है. शिक्षा का समान अवसर प्रदान करना चाहता है. इसलिए प्राइवेट फॉर्म भरने में काफी सुधार किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः आगरा में 46 श्रमिकों की बेटियों को विधायक ने सौंपी साइकिल, दिये प्रमाणपत्र
करना होगा वेब रजिस्ट्रेशन
कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने बताया कि व्यक्तिगत विद्यार्थियों को सबसे पहले वेब रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद अपना फोटो, आधार कार्ड, हस्ताक्षर और अंतिम वर्ष की अंकतालिका को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. स्नातक अथवा स्नातकोत्तर परीक्षा चुनने का विकल्प होगा. पाठ्यक्रम और उससे संबंधित विषयों के चयन का भी विकल्प वेब रजिस्ट्रेशन में भरना होगा. परीक्षा के लिए शहर चुनने का विकल्प भी ऑनलाइन ही मौजूद है. विद्यार्थी को वरीयता क्रम से तीन शहरों के विकल्प भरने होंगे, जहां परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः उड़न परी अम्बिका वर्मा ने देहरादून में जीता गोल्ड मेडल,अब रशिया में दिखायेगी दमखम
ऑनलाइन जमा करना होगा परीक्षा शुल्क
कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने बताया कि वेब रजिस्ट्रेशन के साथ ही व्यक्तिगत विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹3000 है. दूसरे प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹5000 है. जिन विद्यार्थी का नामांकन पहले से डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में नहीं है. उन्हें परीक्षा शुल्क के साथ ₹300 नामांकन शुल्क भी जमा करना होगा. जो विद्यार्थी अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं, उन्हें अपनी डिग्री के लिए ₹200 भी उसी समय जमा करने होंगे. विश्वविद्यालय ने यह प्रावधान किया है कि विद्यार्थी को उसकी अंक तालिका के साथ ही डिग्री भी उपलब्ध करा दी जाएगी.
राज्यपाल होंगी दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि
कुलपति प्रो. अशोक मित्तल का कहना है कि वार्षिक परीक्षा के साथ ही विश्वविद्यालय 86 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों में लगा हुआ है. 5 अप्रैल को दीक्षांत समारोह है. समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगीं. उनके साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे. दीक्षांत समारोह में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा पालन कराया जाएगा. इसके पूरे इंतजाम किए गए हैं. दीक्षांत समारोह में 500 के करीब ही लोग शामिल होंगे. सभी का एंटीजन टेस्ट होगा.